बीजेपी चुनाव प्रभारी के पहुंचते ही बायोडाटा सौंपने की होड़:भाजपा ऑफिस के पास टिकट के लिए जुटे कार्यकर्ता, पार्टी ने बुलाई राज्य कार्य समिति की बैठक

पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी राज्य कार्य समिति की बैठक बुलाई है। बैठक का नेतृत्व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये रही कि जैसे ही धर्मेंद्र प्रधान कार्यालय पहुंचे, बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और अपना-अपना बायोडाटा सौंपने लगे। कई कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करने के लिए इंतजार करते दिखे। धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक-रोककर अपना बायोडाटा सौंपा। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण टिकट की दावेदारी पेश करने की होड़ कार्यकर्ताओं में साफ झलक रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी अपनी सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहन मंथन कर रही है। हर सीट से करीब 2 नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जिन पर अंतिम फैसला दिल्ली से होगा। बैठक में ये हैं मौजूद बैठक में धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भिखू भाई गलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नेता ऋतुराज सिन्हा समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं।

Oct 4, 2025 - 20:07
 0
बीजेपी चुनाव प्रभारी के पहुंचते ही बायोडाटा सौंपने की होड़:भाजपा ऑफिस के पास टिकट के लिए जुटे कार्यकर्ता, पार्टी ने बुलाई राज्य कार्य समिति की बैठक
पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी राज्य कार्य समिति की बैठक बुलाई है। बैठक का नेतृत्व बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये रही कि जैसे ही धर्मेंद्र प्रधान कार्यालय पहुंचे, बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और अपना-अपना बायोडाटा सौंपने लगे। कई कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करने के लिए इंतजार करते दिखे। धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक-रोककर अपना बायोडाटा सौंपा। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण टिकट की दावेदारी पेश करने की होड़ कार्यकर्ताओं में साफ झलक रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी अपनी सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहन मंथन कर रही है। हर सीट से करीब 2 नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे, जिन पर अंतिम फैसला दिल्ली से होगा। बैठक में ये हैं मौजूद बैठक में धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भिखू भाई गलसानिया, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नेता ऋतुराज सिन्हा समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं।