बालोतरा में आज से दो दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद:पोकरण-फलसूंड-बालोतरा पेयजल परियोजना से जुड़े इलाकें होंगे प्रभावित, दो दिन के अंतराल में होगी सप्लाई

बालोतरा जिले के शहर और उसके आसपास के इलाको में दो दिन बंद रहेगी। पोकरण-फलसूंड-बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना की मुख्य पाइप लाइन में आवश्यक मरम्मत वर्क के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया- 12 से 13 अक्टूबर तक मुख्य पाइप लाइन पर तिलवाड़ा व जसोल के बीच मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान पाइपलाइन में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। पानी सप्लाई बंद रहने के कारण बालोतरा शहर एवं परियोजना से जुड़े गांवों में जलापूर्ति बंद रहेगी। जो निर्धारित अंतराल से 2 दिन की देरी से होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मरम्मत अवधि के दौरान पानी का उपयोग जरूरत के हिसाब से करें। आगामी दो दिनों की जरूरत के अनुसार जल का उपयोग करें। आपको बता दें कि इस परियोजना के मरम्मत के लिए बीते माह भी पानी सप्लाई बंद की गई थी।

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
बालोतरा में आज से दो दिन पानी सप्लाई रहेगी बंद:पोकरण-फलसूंड-बालोतरा पेयजल परियोजना से जुड़े इलाकें होंगे प्रभावित, दो दिन के अंतराल में होगी सप्लाई
बालोतरा जिले के शहर और उसके आसपास के इलाको में दो दिन बंद रहेगी। पोकरण-फलसूंड-बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना की मुख्य पाइप लाइन में आवश्यक मरम्मत वर्क के चलते पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया- 12 से 13 अक्टूबर तक मुख्य पाइप लाइन पर तिलवाड़ा व जसोल के बीच मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान पाइपलाइन में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। पानी सप्लाई बंद रहने के कारण बालोतरा शहर एवं परियोजना से जुड़े गांवों में जलापूर्ति बंद रहेगी। जो निर्धारित अंतराल से 2 दिन की देरी से होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मरम्मत अवधि के दौरान पानी का उपयोग जरूरत के हिसाब से करें। आगामी दो दिनों की जरूरत के अनुसार जल का उपयोग करें। आपको बता दें कि इस परियोजना के मरम्मत के लिए बीते माह भी पानी सप्लाई बंद की गई थी।