बरेली में जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद बवाल:12 दिन बाद 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज, डीजे विवाद से बिगड़ा था माहौल

बरेली के पुराने शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के शांतिपूर्ण समापन के बाद हुए बवाल का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। घटना के 12 दिन बाद पुलिस ने 54 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, प्रशासन ने जुलूसों में डीजे बजाने पर पहले से ही रोक लगाई थी। इसके बावजूद डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। अन्जुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सचिव मोहम्मद अंजुम ने बारादरी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अन्जुमन लश्करे अब्बास के लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे के शोरगुल से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। जब समिति पदाधिकारियों ने डीजे बंद करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की, तो मामला बढ़ गया। लाठी-डंडों के साथ पहुंचे लोग आरोप है कि लश्करे अब्बास के अध्यक्ष फैसल, कैफ अली सावरी, फैजान और मुशाहिद गद्दी समेत करीब 50 लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंच तोड़ने की धमकी दी और समिति पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान मोहम्मद शोएब का मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया गया, जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लगातार मिल रही धमकियां पीड़ितों का आरोप है कि उपद्रवी अब भी लगातार धमकियां दे रहे हैं और किसी भी समय गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा बारादरी पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और कुल 54 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sep 19, 2025 - 11:05
 0
बरेली में जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद बवाल:12 दिन बाद 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज, डीजे विवाद से बिगड़ा था माहौल
बरेली के पुराने शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी के शांतिपूर्ण समापन के बाद हुए बवाल का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। घटना के 12 दिन बाद पुलिस ने 54 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, प्रशासन ने जुलूसों में डीजे बजाने पर पहले से ही रोक लगाई थी। इसके बावजूद डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। अन्जुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सचिव मोहम्मद अंजुम ने बारादरी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अन्जुमन लश्करे अब्बास के लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। डीजे के शोरगुल से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। जब समिति पदाधिकारियों ने डीजे बंद करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की, तो मामला बढ़ गया। लाठी-डंडों के साथ पहुंचे लोग आरोप है कि लश्करे अब्बास के अध्यक्ष फैसल, कैफ अली सावरी, फैजान और मुशाहिद गद्दी समेत करीब 50 लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंच तोड़ने की धमकी दी और समिति पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान मोहम्मद शोएब का मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया गया, जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है। लगातार मिल रही धमकियां पीड़ितों का आरोप है कि उपद्रवी अब भी लगातार धमकियां दे रहे हैं और किसी भी समय गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा बारादरी पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और कुल 54 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।