प्रतापगढ़ में मौताणा मांगने पर घर में तोड़फोड़ का मामला:2 आरोपी गिरफ्तार, पशु का सींग लगने से हुई थी मौत
प्रतापगढ़ में पशु के सींग लगने से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद मौताणा मांगने को लेकर हुई हिंसक घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर लक्ष्मण मीणा और धनराज मीणा को हिरासत में लिया गया। घटना 8 अगस्त की है। आकाकुंडी गांव के शंकर मीणा की मौत पशु के सींग लगने से हुई थी। उनका शव कैलाश नाथ के खेत में मिला था। एक महीने बाद 8 सितंबर को शाम 5-6 बजे के बीच मृतक के भाई लक्ष्मण मीणा ने परिवार के 14 लोगों के साथ कैलाश नाथ के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। कैलाश नाथ की शिकायत पर धमोतर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने 9 सितंबर को 35 वर्षीय लक्ष्मण मीणा और 45 वर्षीय धनराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
