राह चलती महिला से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:चोरी गया सोने का मांदलिया ओर रामनामी बरामद, वारदात में काम आ रही बाइक जप्त

भीलवाड़ा में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी के तहत पुर थाना और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक राह चलती महिला से रामनवमी और मांदलिया लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मांदलिया ओर रामनवमी बरामद की है साथ ही घटना में काम में ली गई इनकी बाइक को जप्त किया है। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के पांसल में रहने वाले मुकेश अहीर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसकी माताजी 4 बजे घर से अपने खेत पर जा रही थी इसी दौरान समोडी से पांसल की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उन्हें रोक कर चाकू दिखाया उनके गले में पहनी रामनामी ओर मांदलिया जिनका वजन करीब 8 से 10 ग्राम था उसे छीन लिया। मेरी माता जी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया ओर दोनों समोडी की ओर भाग गए। इस रिपोर्ट पर एक मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया इस टीम ने घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए , डिटेल इन्वेस्टिगेशन करते हुए डेटा कलेक्ट किया और परंपरागत पुलिसिंग अपनाते हुए घटना को ट्रेस कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और इनसे लूटा हुआ माल बरामद किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में काम आ रही उनकी बाइक को भी जप्त किया है। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने लूट के इस मामले में धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र पिता ( 24 ) पिता रंगलाल और निवासी ओड बस्ती जिला चित्तौड़गढ़ हाल भीलवाड़ा अशोक (22 ) पिता भोलू और निवासी ओडो का खेड़ा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है इनको किया गिरफ्तार आरोपी को पकड़ने गई टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई कैलाश चंद्र, आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल भारत , जितेंद्र , राजवीर , विक्रम ,जगदीश , देवीलाल , दिलीप ,भूपेंद्र राधेश्याम ,शंभू ,कमलेश और पुष्पेंद्र शामिल रहे।

Aug 22, 2025 - 09:17
 0
राह चलती महिला से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:चोरी गया सोने का मांदलिया ओर रामनामी बरामद, वारदात में काम आ रही बाइक जप्त
भीलवाड़ा में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी के तहत पुर थाना और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक राह चलती महिला से रामनवमी और मांदलिया लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मांदलिया ओर रामनवमी बरामद की है साथ ही घटना में काम में ली गई इनकी बाइक को जप्त किया है। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के पांसल में रहने वाले मुकेश अहीर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसकी माताजी 4 बजे घर से अपने खेत पर जा रही थी इसी दौरान समोडी से पांसल की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उन्हें रोक कर चाकू दिखाया उनके गले में पहनी रामनामी ओर मांदलिया जिनका वजन करीब 8 से 10 ग्राम था उसे छीन लिया। मेरी माता जी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया ओर दोनों समोडी की ओर भाग गए। इस रिपोर्ट पर एक मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया इस टीम ने घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए , डिटेल इन्वेस्टिगेशन करते हुए डेटा कलेक्ट किया और परंपरागत पुलिसिंग अपनाते हुए घटना को ट्रेस कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और इनसे लूटा हुआ माल बरामद किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में काम आ रही उनकी बाइक को भी जप्त किया है। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने लूट के इस मामले में धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र पिता ( 24 ) पिता रंगलाल और निवासी ओड बस्ती जिला चित्तौड़गढ़ हाल भीलवाड़ा अशोक (22 ) पिता भोलू और निवासी ओडो का खेड़ा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है इनको किया गिरफ्तार आरोपी को पकड़ने गई टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई कैलाश चंद्र, आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल भारत , जितेंद्र , राजवीर , विक्रम ,जगदीश , देवीलाल , दिलीप ,भूपेंद्र राधेश्याम ,शंभू ,कमलेश और पुष्पेंद्र शामिल रहे।