पाली में महिला मजदूर के साथ लूट:काम देने के बहाने बाइक पर बिठाकर साथ ले गया, बीच रास्ते गहने-मोबाइल लूटा
पाली में एक मजदूर को काम देने के बहाने बाइक सवार अपने साथ ले गया। बीच रास्ते सुनसान जगह देखकर उसने मजदूर के साथ लूट की वारदात की और फरार हो गया। पीड़ित मजदूर महिला ने थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पाली जिले के सुमेरपुर के सदर थाने में नाना थाना क्षेत्र के उमरी पाणी भीमाणा निवासी जीजीबाई पत्नी धर्माराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि हमेशा की तरह वह मजदूरी के लिए 23 सितम्बर को घर से निकली थी। इस दौरान एक बाइक सवार आया और बोला कि उसके मकान निर्माण का काम चल रहा है। मजदूर की जरूरत है। मजदूरी तय होने पर उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई। लेकिन रास्ते में सुनसान जगह देखकर बाइक सवार ने उसे डरा धमका कर पहने हुए चांदी के गहने और मोबाइल फोन लूट लिया और उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
