पानीपत में चौकीदार का हत्यारा गिरफ्तार:रंजिश में की थी हत्या; शराब पीने के दौरान की थी गाली-गलौज; फैक्ट्री में मिला था शव

पानीपत पुलिस ने काबड़ी रोड स्थित फैक्ट्री में चौकीदार रामकिशन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई है। इसी रंजिश के चलते सूरज ने रामकिशन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। SP ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में मॉडल टाउन निवासी फैक्ट्री मालिक अभिमन्यु गुलाटी ने केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उनकी एआर टेक्स नामक फैक्ट्री में गंगाराम कॉलोनी निवासी रामकिशन पिछले 4 सालों से चौकीदार का काम कर रहे थे। 2 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे फैक्ट्री के चौकीदार रामकिशन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रामकिशन के साथ संजय नाम के एक युवक को देखा गया था। आशंका थी कि संजय ने ही सिर पर वार कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, रंजिश बनी हत्या की वजह सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने गहन जांच शुरू की और सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वह रामकिशन के पास की फैक्ट्री में काम करता था और वह अक्सर रामकिशन के साथ बैठकर शराब पीता था। शराब पीने के दौरान रामकिशन अक्सर आरोपी सूरज को गाली-गलौज करता था। इस अपमानजनक व्यवहार के कारण वह रामकिशन से रंजिश रखने लगा था। आरोपी ने बताया कि 2 अक्तूबर को उसने फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। रामकिशन गेट के पास बने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। उसने वहीं पास में रखी ईंट उठाई और रामकिशन के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Oct 5, 2025 - 20:21
 0
पानीपत में चौकीदार का हत्यारा गिरफ्तार:रंजिश में की थी हत्या; शराब पीने के दौरान की थी गाली-गलौज; फैक्ट्री में मिला था शव
पानीपत पुलिस ने काबड़ी रोड स्थित फैक्ट्री में चौकीदार रामकिशन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। सीआईए वन पुलिस टीम ने आरोपी सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई है। इसी रंजिश के चलते सूरज ने रामकिशन की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। SP ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में मॉडल टाउन निवासी फैक्ट्री मालिक अभिमन्यु गुलाटी ने केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि उनकी एआर टेक्स नामक फैक्ट्री में गंगाराम कॉलोनी निवासी रामकिशन पिछले 4 सालों से चौकीदार का काम कर रहे थे। 2 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे फैक्ट्री के चौकीदार रामकिशन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रामकिशन के साथ संजय नाम के एक युवक को देखा गया था। आशंका थी कि संजय ने ही सिर पर वार कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, रंजिश बनी हत्या की वजह सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने गहन जांच शुरू की और सूरज उर्फ संजय को अर्जुन नगर से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वह रामकिशन के पास की फैक्ट्री में काम करता था और वह अक्सर रामकिशन के साथ बैठकर शराब पीता था। शराब पीने के दौरान रामकिशन अक्सर आरोपी सूरज को गाली-गलौज करता था। इस अपमानजनक व्यवहार के कारण वह रामकिशन से रंजिश रखने लगा था। आरोपी ने बताया कि 2 अक्तूबर को उसने फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। रामकिशन गेट के पास बने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। उसने वहीं पास में रखी ईंट उठाई और रामकिशन के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।