पलवल में एसटीएफ और बदमाश के बीच मुठभेड़:STF इंचार्ज पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल
पलवल में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद खर्रोट गैंग के एक कुख्यात सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने एसटीएफ इंचार्ज पर गोली चलाई, जो उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। मुंडकटी थाना प्रभारी के अनुसार, एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी तरुण सेवली-मानपुर मार्ग पर देखा गया है। आरोपी पहले भी मुंडकटी थाना पुलिस टीम पर फायरिंग कर चुका था। एसटीएफ ने दो टीमें बनाकर गौंछी ड्रेन के पास दबिश दी। एसटीएफ इंचार्ज के सीने पर लगी गोली आरोपी को देखते ही वह खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। आरोपी ने इसकी बजाय पुलिस पर गोली चला दी। एसटीएफ इंचार्ज अनिल कुमार ने पहले हवा में फायर किया। इसके बाद भी आरोपी ने दोबारा गोली चलाई जो अनिल कुमार के सीने पर लगी। बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से उनकी जान बच गई। आरोपी के पैर में लगी गोली, घायल पुलिस ने आरोपी के पैरों की तरफ गोली चला दी। गोली आरोपी तरुण के पैर में लगी। गोली लगने से घायल तरुण को तुरंत एसटीएफ टीम ने कब्जे में ले लिया। एसटीएफ टीम प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगने से खून बहने के कारण पुलिस ने कपड़ा बांधा और उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को किया दिल्ली रेफर जिला नागरिक अस्पताल से उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, जहां पुलिस टीम की देखरेख में आरोपी का उपचार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 17 संगीन मुकदमें दर्ज बताए गए है और आरोपी खर्रोट गैंग का सदस्य बताया गया है। मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी की उसके साथ और कौन-कौन इस गैंग में शामिल हैं।
