बक्सर में किसान ने जहर खा दी जान:खेत के लिए कर्ज लेकर दिए थे एक लाख रुपए, इलाज के समय मौत
बक्सर में राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा गांव में खेत और पैसों के विवाद में एक किसान ने अपनी जान गंवा दी। गांव के मुन्ना चौहान (40) ने रविवार देर रात जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मुन्ना ने गांव के ही धीरज राम को एक लाख रुपए देकर उसका खेत गिरवी पर लिया था। जब वो खेत जोतने पहुंचा तो धीरज ने उसे रोक दिया। धीरज ने ना तो खेत दिया, न ही पैसे लौटाए। खेत के लिए कर्ज लेकर दिए थे पैसे पंचायत मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि मुन्ना चौहान ने कर्ज लेकर पैसे जुटाए थे। खेत न मिलने और पैसे डूबने की वजह से वो तनाव में था। इसी गहरे सदमे में उसने जहर खा लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश मौके पर पहुंचे। FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। गांव में पसरा मातम मुन्ना चौहान जलहरा गांव निवासी बाल बच्चन चौहान का बेटा था। किसान की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
