डॉ. के. कृष्ण कुमार बने NWR के चीफ मेडिकल डायरेक्टर:विभागीय टीमों की मौजूदगी में जयपुर हेडक्वार्टर में संभाला कार्यभार
भारतीय रेल चिकित्सा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. के. कृष्ण कुमार ने सोमवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे मुख्यालय, जयपुर में प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर (PCMD) का कार्यभार संभाला। विभागीय टीमों की मौजूदगी में उन्होंने नई जिम्मेदारी ली। डॉ. कुमार इससे पहले पश्चिम रेलवे मुख्यालय, मुंबई में चीफ हेल्थ डायरेक्टर CHD) रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे वडोदरा मंडल में ACMS-एडमिन और डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल , वडोदरा के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS) के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। अपने कार्यकाल में डॉ. कुमार ने रेलवे अस्पतालों में सिस्टम अपग्रेड, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और क्वालिटी इम्प्रूवमेंट पर फोकस किया। मरीज-हित, डिजिटल रिकॉर्ड, और सेवा-प्रबंधन में सुधार जैसे कदमों को सहकर्मियों ने सराहा। विभागीय टीमों ने बताया कि उनके काम करने का तरीका सुव्यवस्थित और परिणाम-उन्मुख रहा है।
