छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एबीवीपी का प्रदर्शन:छात्र बोले-कुलपतियों ने सरकार को चुनाव की भ्रामक सिफारिशें की है

छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने और शिक्षा नीति का सही क्रियान्वयन नहीं करने से नाराज अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी से जुड़े छात्र मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने कहा कि कुलपतियों ने चुनाव न कराने के पक्ष में राज्य सरकार को भ्रामक सिफारिशें की हैं। जिसकी वजह से राज्य सरकार ने चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया। यह छात्रों के लोकतांत्रित अधिकारों का हनन है। इससे प्रदेशभर की यूनिवर्सिटी के छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो पूरे प्रदेश तेज आंदोलन किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने यहां शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू कराने में विफल रहा है। छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ चुनाव कराने व शिक्षा नीति की पालना की मांग की।

Aug 14, 2025 - 17:26
 0
छात्रसंघ चुनाव की मांग पर एबीवीपी का प्रदर्शन:छात्र बोले-कुलपतियों ने सरकार को चुनाव की भ्रामक सिफारिशें की है
छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने और शिक्षा नीति का सही क्रियान्वयन नहीं करने से नाराज अखिल भारतीय विद्याथी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी से जुड़े छात्र मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने कहा कि कुलपतियों ने चुनाव न कराने के पक्ष में राज्य सरकार को भ्रामक सिफारिशें की हैं। जिसकी वजह से राज्य सरकार ने चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया। यह छात्रों के लोकतांत्रित अधिकारों का हनन है। इससे प्रदेशभर की यूनिवर्सिटी के छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो पूरे प्रदेश तेज आंदोलन किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने यहां शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू कराने में विफल रहा है। छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ चुनाव कराने व शिक्षा नीति की पालना की मांग की।