जुलाना में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई:छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, भाजपा नेता योगेश बोले- गीत नहीं सम्मान का प्रतीक
जींद जिले के जुलाना के शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। उपमंडल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम होशियार सिंह, नायब तहसीलदार सिराज खान और कॉलेज के प्राचार्य शमशेर सिंह भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने दी गीत-नृत्य प्रस्तुति विद्यार्थियों ने "वंदे मातरम्" की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर आधारित भाषण, कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। छात्राओं कृति, सुमिता, राखी, काजल, हेमा, आराध्या, कोमल और रुचिका की प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली। मुख्य अतिथि कैप्टन योगेश बैरागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "वंदे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की एकता, स्वतंत्रता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने युवा पीढ़ी से ऐसे आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
जींद जिले के जुलाना के शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई। उपमंडल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम होशियार सिंह, नायब तहसीलदार सिराज खान और कॉलेज के प्राचार्य शमशेर सिंह भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने दी गीत-नृत्य प्रस्तुति विद्यार्थियों ने "वंदे मातरम्" की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर आधारित भाषण, कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। छात्राओं कृति, सुमिता, राखी, काजल, हेमा, आराध्या, कोमल और रुचिका की प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली। मुख्य अतिथि कैप्टन योगेश बैरागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "वंदे मातरम्" केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की एकता, स्वतंत्रता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने युवा पीढ़ी से ऐसे आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाने का आह्वान किया।