टोहाना में खाद वितरण समस्या, गांव के लोग परेशान:हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगाया, एसडीओ ने रास्ता खुलवाया
टोहाना के गांव समैन में खाद वितरण की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश मेहला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मिनी बैंक में पिछले एक सप्ताह से कर्मचारियों की कमी के कारण खाद नहीं मिल पा रही थी। इस समस्या को लेकर उनकी शिकायत पर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा। खाद नहीं मिलने से किसान परेशान किसानों का कहना था कि नई फसल लगाने का समय आ गया है, लेकिन खाद न मिलने के कारण वे परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, वे जाम नहीं खोलेंगे। कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश मेहला ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा मिनी बैंक में 1900 बैग खाद वितरण के लिए भेजे गए थे। हालांकि, एक ही कर्मचारी होने के कारण वितरण में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते ग्रामीणों ने जाम लगाया। उच्च अधिकारियों से बातचीत के बाद तीन अतिरिक्त कर्मचारी भेजे गए, जिसके बाद खाद का वितरण शुरू हो गया।



