जाखल में घग्घर नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव:गुहला चीका में 4928 क्यूसिक बढ़ा पानी, किसानों की बढ़ी चिंता
फतेहाबाद जिले के जाखल में शिवालिक की पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश के कारण घग्घर नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। प्रशासन की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, गुहला चीका हेड पर जलस्तर 19 हजार 558 क्यूसिक पहुंच गया है। यह शुक्रवार शाम की तुलना में 4 हजार 928 क्यूसिक अधिक है। चांदपुरा साइफन की विपरीत स्थिति वहीं चांदपुरा साइफन पर स्थिति विपरीत है। यहां जलस्तर 6 हजार 600 क्यूसिक मापा गया। यह शुक्रवार शाम के 10 हजार 500 क्यूसिक से 3 हजार 900 क्यूसिक कम है। शुक्रवार शाम को गुहला चीका हेड पर 14 हजार 630 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया था। तटीय क्षेत्र के किसानों में चिंता जाखल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्र के किसानों में चिंता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ संजीव सिंगला के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और विभागीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
