सोहना में सीएम फ्लाइंग की खाद-बीज दुकानों पर छापेमारी:स्टॉक से ज्यादा खाद मिला, डीएपी के बैग किए सील, बिक्री पर लगाई रोक

सोहना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) टीम ने खाद और बीज की दुकानों तथा गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को दुकानों से डीएपी खाद के कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। टीम ने इन कट्टों को सील कर दिया है और खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है। गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सोहना में तीन स्थानों पर कार्रवाई की। यह छापेमारी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। कट्‌टों को सील किया गया टीम सबसे पहले गांव हाजीपुर स्थित डागर खाद बीज भंडार पर पहुंची, जिसका संचालन नरेश डागर कर रहे थे। दुकान और गोदाम की जांच के दौरान नरेश डागर के गोदाम से डीएपी खाद के 55 कट्टे स्टॉक से अधिक पाए गए। इन कट्टों को टीम ने सील कर दिया। स्टॉक में 20 कट्‌टे ज्यादा मिले इसके बाद दोपहर में टीम ने सोहना कस्बे की अनाज मंडी स्थित मदान खाद बीज भंडार और लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकानों व गोदामों में छापेमारी की। मदान के दमदमा मोड़ के पास बने गोदाम में डीएपी खाद के 20 कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। हालांकि, लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकान और गोदाम में कोई अतिरिक्त कट्टा नहीं मिला।

Oct 30, 2025 - 21:41
 0
सोहना में सीएम फ्लाइंग की खाद-बीज दुकानों पर छापेमारी:स्टॉक से ज्यादा खाद मिला, डीएपी के बैग किए सील, बिक्री पर लगाई रोक
सोहना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) टीम ने खाद और बीज की दुकानों तथा गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को दुकानों से डीएपी खाद के कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। टीम ने इन कट्टों को सील कर दिया है और खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है। गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने सोहना में तीन स्थानों पर कार्रवाई की। यह छापेमारी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चली। टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। कट्‌टों को सील किया गया टीम सबसे पहले गांव हाजीपुर स्थित डागर खाद बीज भंडार पर पहुंची, जिसका संचालन नरेश डागर कर रहे थे। दुकान और गोदाम की जांच के दौरान नरेश डागर के गोदाम से डीएपी खाद के 55 कट्टे स्टॉक से अधिक पाए गए। इन कट्टों को टीम ने सील कर दिया। स्टॉक में 20 कट्‌टे ज्यादा मिले इसके बाद दोपहर में टीम ने सोहना कस्बे की अनाज मंडी स्थित मदान खाद बीज भंडार और लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकानों व गोदामों में छापेमारी की। मदान के दमदमा मोड़ के पास बने गोदाम में डीएपी खाद के 20 कट्टे स्टॉक से ज्यादा मिले। हालांकि, लक्ष्मी खाद बीज भंडार की दुकान और गोदाम में कोई अतिरिक्त कट्टा नहीं मिला।