जन्माष्टमी को लेकर गाजीपुर में रातभर सजी दुकानें:कलेक्ट्रेट में स्वचालित झांकियों की सजावट, मंदिरों और घरों में विशेष तैयारी
गाजीपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में इस बार भी आकर्षक झांकियां सजाई जा रही हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मोटर से चलने वाली स्वचालित मूर्तियां लगाई जा रही हैं। ये मूर्तियां लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनती हैं। कलेक्ट्रेट में लगाई जा रही झांकियों में कई दृश्य प्रमुख हैं। इनमें कारागार में श्रीकृष्ण, वासुदेव द्वारा कान्हा को टोकरी में बैठाकर जेल से बाहर लाना शामिल है। कृष्ण का माखन खाना और गोपियों के साथ नृत्य करने के दृश्य भी दिखाए जाएंगे। कारीगर और कर्मचारी रात भर कलेक्ट्रेट की सजावट में जुटे रहे। शनिवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन कलेक्ट्रेट के पास मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है। इस मेले में लगने वाली दुकाने बीती पूरी रात सजती रही। दुकानदार सड़क के किनारे पटरियों पर मेले से संबंधित सामान और बच्चों के खिलौने बेचने के लिए तैयारी करते रहे।
