चित्रकूट में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी:रिक्शे में लौटते समय दो युवकों ने किया पीछा, विरोध पर मारपीट; एक आरोपी पहचाना
चित्रकूट के कसहाई रोड पर एक नर्सिंग की फाइनल ईयर छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर को छात्रा जब कॉलेज से अन्य साथियों के साथ रिक्शे में लौट रही थी, तब दो बाइक सवार युवक उसका पीछा करने लगे। आरोपी युवक रास्ते भर अश्लील टिप्पणियां करते रहे। छात्रा के घर के पास रिक्शा रुकते ही दोनों आरोपी वहां पहुंच गए। वे गालियां देने लगे। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आसपास के लोगों के आने की आहट पाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि वह एक आरोपी को पहचानती है। उसने यह भी बताया कि ये लोग पहले भी उसे परेशान कर चुके हैं। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। शाम को वह परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा किराए के कमरे में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है।
