बस्ती में बारिश से जलमग्न हुआ स्कूल का रास्ता:गणेशपुर मूडघाट मार्ग पर घुटनों तक पानी, स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कत
बस्ती में शुक्रवार की भोर हुई बारिश ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर से मूडघाट होते हुए नगर पंचायत गणेशपुर तक का मार्ग जलमग्न हो गया है। सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है। केंद्रीय विद्यालय बस्ती के छात्रों को इसी मार्ग से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कीचड़ और पानी भरे रास्ते से गुजरना उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है। अभिभावक आशुतोष मल्ल, सतीश और संदीप ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या हर बरसात में सामने आती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को इस मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



