गोगरी कुंडी के पास ई-रिक्शा पलटा, तीन घायल:गोगरी बाजार से बोरना आते समय हुआ हादसा
खगड़िया में सोमवार को एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। गोगरी बाजार से बोरना गांव जा रहा एक ई-रिक्शा गोगरी कुंडी गांव के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना गोगरी-बोरना मुख्य सड़क पर हुई, जो 24 घंटे व्यस्त रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर अवैध अतिक्रमण और जानवरों को बांधने के कारण अक्सर आवाजाही बाधित होता है। कई ग्रामीणों ने सड़क किनारे अवैध रूप से झोपड़ियां बना रखी हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस अतिक्रमण पर न तो कोई अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है। गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार आवेदन दिए गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क पर अतिक्रमण के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वाहन चालक इस रास्ते पर जाने से कतराते हैं और आवाजाही में हमेशा भय का माहौल बना रहता है, जिससे कई पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
