गोंडा रेलवे स्टेशन पर हेडकांस्टेबल की ट्रेन से मौत:श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात थे, ट्रेन पकड़ने के दौरान हादसा

गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सोमवार रात एक दुखद घटना सामने आई। श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामकोमल यादव की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना रात 10:45 बजे की है। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान 52 वर्षीय यादव का पैर फिसल गया। वह ट्रेन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पता चला कि वह गोरखपुर के थाना गीडा क्षेत्र के सहजनवा कालेसर गांव के रहने वाले थे। वह छुट्टी पर थे और रोडवेज बस से गोंडा आए थे। यहां से ट्रेन पकड़कर अपने घर गोरखपुर जाने वाले थे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बांकेलाल के अनुसार, मृतक के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है और वे गोंडा पहुंच गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर होने के कारण फुटेज उपलब्ध नहीं है।

Sep 9, 2025 - 19:55
 0
गोंडा रेलवे स्टेशन पर हेडकांस्टेबल की ट्रेन से मौत:श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात थे, ट्रेन पकड़ने के दौरान हादसा
गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सोमवार रात एक दुखद घटना सामने आई। श्रावस्ती पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामकोमल यादव की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना रात 10:45 बजे की है। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सवार होने के दौरान 52 वर्षीय यादव का पैर फिसल गया। वह ट्रेन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से पता चला कि वह गोरखपुर के थाना गीडा क्षेत्र के सहजनवा कालेसर गांव के रहने वाले थे। वह छुट्टी पर थे और रोडवेज बस से गोंडा आए थे। यहां से ट्रेन पकड़कर अपने घर गोरखपुर जाने वाले थे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बांकेलाल के अनुसार, मृतक के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है और वे गोंडा पहुंच गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर होने के कारण फुटेज उपलब्ध नहीं है।