गुरुग्राम में 15 वर्षीय किशोरी की जहर निगलने से मौत:दफनाने की तैयारी में थे परिजन, अर्थी से उठाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

गुरुग्राम में 15 साल की किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवारवाले अनजाने में शव को दफनाने की तैयारी में थे, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पटौदी रोड चौकी पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और शव को अर्थी से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया। लड़की का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन लड़की का जन्म पंजाब के गांव सियाचन, आदमवाल, जिला होशियारपुर में हुआ था। पिछले कई साल से परिवार गुरुग्राम में पटौदी रोड के शिव नगर में रहता है। किशोरी के पिता भी कोई काम नहीं करते और नशा करता है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया पुलिस के मुताबिक पुलिस को एक किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस घर पर पहुंची तो लड़की को दफनाने के लिए लेकर जाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने शव को वहां से उठवाया। बताया जा रहा है कि लड़की का पिता कोई कार्य नहीं करता और उसकी मां सेक्टर 37 में एक कंपनी में काम करती है। रविवार रात को लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई और उसके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी होने लगी। मां ने दवाई लाकर दे दी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सुबह के वक्त उसकी मौत हो गई। परिजनों को पता नहीं अभी तक इस मामले में परिजनों का कोई बयान सामने नहीं आया है। जिससे मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किशोरी ने सुसाइड किया है या किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया है। परिवारवालों ने जांच अधिकारी को बताया कि मां ड्यूटी पर गई थी और लड़की अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी। उसका पिता नशा करता है और वह भी घर पर नहीं था। जब उसकी मां रात को ड्यूटी से घर आई तो बेटी ने पेट में तेज दर्द होने की जानकारी दी।

Sep 1, 2025 - 15:41
 0
गुरुग्राम में 15 वर्षीय किशोरी की जहर निगलने से मौत:दफनाने की तैयारी में थे परिजन, अर्थी से उठाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
गुरुग्राम में 15 साल की किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिवारवाले अनजाने में शव को दफनाने की तैयारी में थे, लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पटौदी रोड चौकी पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और शव को अर्थी से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया। लड़की का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन लड़की का जन्म पंजाब के गांव सियाचन, आदमवाल, जिला होशियारपुर में हुआ था। पिछले कई साल से परिवार गुरुग्राम में पटौदी रोड के शिव नगर में रहता है। किशोरी के पिता भी कोई काम नहीं करते और नशा करता है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया पुलिस के मुताबिक पुलिस को एक किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस घर पर पहुंची तो लड़की को दफनाने के लिए लेकर जाने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने शव को वहां से उठवाया। बताया जा रहा है कि लड़की का पिता कोई कार्य नहीं करता और उसकी मां सेक्टर 37 में एक कंपनी में काम करती है। रविवार रात को लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई और उसके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी होने लगी। मां ने दवाई लाकर दे दी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सुबह के वक्त उसकी मौत हो गई। परिजनों को पता नहीं अभी तक इस मामले में परिजनों का कोई बयान सामने नहीं आया है। जिससे मौत के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किशोरी ने सुसाइड किया है या किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया है। परिवारवालों ने जांच अधिकारी को बताया कि मां ड्यूटी पर गई थी और लड़की अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी। उसका पिता नशा करता है और वह भी घर पर नहीं था। जब उसकी मां रात को ड्यूटी से घर आई तो बेटी ने पेट में तेज दर्द होने की जानकारी दी।