पलवल में 2 बाइकों की टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे दोनों दोस्त
पलवल जिले में होडल-नूंह मार्ग पर उटावड़ गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। छावा निजामपुर गांव के दाऊद और उनके दोस्त हारुन रनियाला खुर्द गांव से रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे। उटावड़ गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घायल का इलाज जारी डॉक्टरों ने दाऊद को मृत घोषित कर दिया। हारुन का इलाज जारी है। उटावड़ थाना प्रभारी रेणु शेखावत के मुताबिक, मृतक के चचेरे भाई और पूर्व सरपंच अजीज की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दाऊद के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी बाइक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



