गुरुग्राम में बैंक कर्मी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार:मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी, कई खातों में 21.30 लाख ट्रांसफर करवाए
गुरुग्राम जिले में मुंबई पुलिस के डिप्टी एसपी बनकर एक व्यक्ति से मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वडोदरा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कमीशन पर बेचा था बैंक खाता जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में टीम ने आरोपी अर्जुन (31), गोहिल अजय भाई (25) और बंधन बैंक के सेल्समैन संग्राम सिंह (33) को गिरफ्तार किया। तीनों वडोदरा, गुजरात के रहने वाले हैं। जांच में पता चला कि ठगी की रकम में से 4.30 लाख रुपए अर्जुन के खाते में ट्रांसफर हुए। अर्जुन ने अपना खाता कमीशन पर किसी और को बेच दिया था। 72 घंटे का राहदारी रिमांड हासिल वहीं गोहिल अजय के खाते में 17 लाख रुपए आए, जिसे उसने संग्राम सिंह को बेचा। संग्राम ने यह खाता आगे किसी और को बेच दिया। 17 लाख रुपयों में से गोहिल ने 7 लाख, संग्राम ने 5 लाख और एक अन्य व्यक्ति ने 5 लाख रुपए लिए। आरोपियों को पहले वडोदरा कोर्ट से 72 घंटे का राहदारी रिमांड मिला। रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
