हिसार में विधायक को धमकी देने वाला आरोपी भेजा जेल:पूछताछ में बरामद किया मोबाइल, पेटवाड़ बोले-विधानसभा में रखेंगे मुद्दा
हिसार जिले के नारनौंद से कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को जेल भेज दिया है। सीआईए स्टाफ ने मुख्य आरोपी पलवल जिले के गांव मांदकोल के मोहित कौशिक उर्फ दुर्गा से रिमांड के दौरान धमकी देने में प्रयोग किए मोबाइल फोन को बरामद किया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके नाम पर आरोपी ने सिम लिया हुआ था। फेसबुक पर दी थी मारने की धमकी बता दें कि नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ को 13 अगस्त को सोशल मीडिया फेसबुक पर पलवल जिले के गांव मांदकोल के मोहित दुर्गा ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी। विधायक जस्सी पेटवाड़ को फेसबुक आईडी “मोहित दुर्गा मांदकोल दिग्विजय वादी” से धमकी दी गई थी। जानिए क्या लिखा था पोस्ट में पोस्ट में लिखा गया था कि जस्सी गोली ये ना देखे विधायक है या आम आदमी, प्यार की भाषा में समझ जा, क्यों नई उम्र में पंचतत्व में विलीन हो। दूसरी धमकी में कहा कि जस्सी भाई औकात में रहकर पोस्ट कर यू ना पता लगेगी गोली कहां से आई कब लग गई। इस धमकी के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई थी। नारनौंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने दिया था 2 दिन का रिमांड वहीं 22 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गांव मांदकोल के मोहित कौशिक उर्फ दुर्गा को 23 अगस्त को हांसी की कोर्ट में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सोमवार को रिमांड पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयोग किए मोबाइल फोन को बरामद कर कब्जे में लिया है। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने बता दें कि जिस फेसबुक पेज से धमकी दी गई उस फेसबुक पेज को एक्टिव करने के लिए जिस सिम का प्रयोग किया गया था, वह सिम कार्ड उत्तम उर्फ कृष्ण के नाम से एक्टिवेट पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे बेल पर रिहा कर दिया गया। मुख्य आरोपी मोहित दुर्गा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। दिग्विजय के चेला कहने पर हुआ विवाद 2015 में बल्लभगढ़ थाने में उसके खिलाफ धारा 323, 224, 325, 341, 506 के तहत केस दर्ज हुआ। 2017 में कैंप पलवल थाने में धारा 323, 341, 506, 504, आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है। वहीं, 2018 में सदर पलवल थाने में हत्या का मामला भी दर्ज है। विवाद तब खड़ा हुआ, जब जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक जस्सी पेटवाड़ पर टिप्पणी करते हुए उन्हें “हमारा चेला” कहा था। इसके जवाब में जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वे कभी जेजेपी या इनसो में पदाधिकारी नहीं रहे, बल्कि इनेलो पार्टी में प्रदेश युवा अध्यक्ष रहे हैं। इसी बयानबाजी के बीच सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली गई, जिसने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयोग किया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी-विधायक विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों को आए दिन धमकियां मिल रही है। मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली थी। विधानसभा में मुद्दे को जोर-जोर से उठाने का काम करूंगा। भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश के हालात बिगड़ चुके है।
हिसार जिले के नारनौंद से कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को जेल भेज दिया है। सीआईए स्टाफ ने मुख्य आरोपी पलवल जिले के गांव मांदकोल के मोहित कौशिक उर्फ दुर्गा से रिमांड के दौरान धमकी देने में प्रयोग किए मोबाइल फोन को बरामद किया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके नाम पर आरोपी ने सिम लिया हुआ था। फेसबुक पर दी थी मारने की धमकी बता दें कि नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ को 13 अगस्त को सोशल मीडिया फेसबुक पर पलवल जिले के गांव मांदकोल के मोहित दुर्गा ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी। विधायक जस्सी पेटवाड़ को फेसबुक आईडी “मोहित दुर्गा मांदकोल दिग्विजय वादी” से धमकी दी गई थी। जानिए क्या लिखा था पोस्ट में पोस्ट में लिखा गया था कि जस्सी गोली ये ना देखे विधायक है या आम आदमी, प्यार की भाषा में समझ जा, क्यों नई उम्र में पंचतत्व में विलीन हो। दूसरी धमकी में कहा कि जस्सी भाई औकात में रहकर पोस्ट कर यू ना पता लगेगी गोली कहां से आई कब लग गई। इस धमकी के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई थी। नारनौंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने दिया था 2 दिन का रिमांड वहीं 22 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गांव मांदकोल के मोहित कौशिक उर्फ दुर्गा को 23 अगस्त को हांसी की कोर्ट में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सोमवार को रिमांड पूरा होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयोग किए मोबाइल फोन को बरामद कर कब्जे में लिया है। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड आया सामने बता दें कि जिस फेसबुक पेज से धमकी दी गई उस फेसबुक पेज को एक्टिव करने के लिए जिस सिम का प्रयोग किया गया था, वह सिम कार्ड उत्तम उर्फ कृष्ण के नाम से एक्टिवेट पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे बेल पर रिहा कर दिया गया। मुख्य आरोपी मोहित दुर्गा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। दिग्विजय के चेला कहने पर हुआ विवाद 2015 में बल्लभगढ़ थाने में उसके खिलाफ धारा 323, 224, 325, 341, 506 के तहत केस दर्ज हुआ। 2017 में कैंप पलवल थाने में धारा 323, 341, 506, 504, आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है। वहीं, 2018 में सदर पलवल थाने में हत्या का मामला भी दर्ज है। विवाद तब खड़ा हुआ, जब जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने विधायक जस्सी पेटवाड़ पर टिप्पणी करते हुए उन्हें “हमारा चेला” कहा था। इसके जवाब में जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि वे कभी जेजेपी या इनसो में पदाधिकारी नहीं रहे, बल्कि इनेलो पार्टी में प्रदेश युवा अध्यक्ष रहे हैं। इसी बयानबाजी के बीच सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाली गई, जिसने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयोग किया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी-विधायक विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों को आए दिन धमकियां मिल रही है। मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली थी। विधानसभा में मुद्दे को जोर-जोर से उठाने का काम करूंगा। भाजपा सरकार के शासन में प्रदेश के हालात बिगड़ चुके है।