कोटपूतली-बहरोड़ में दो कुओं में मिले गले-सड़े शव:यूपी से जनरेटर खरीदने जयपुर जा रहे थे, 19 सितंबर को बलिया में दर्ज हुई थी लापता रिपोर्ट

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दो युवकों के शव अलग-अलग कुओं में मिले। दोनों युवक उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे, जयपुर में जनरेटर खरीदने के लिए जा रहे थे। मामला जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का है। दोनों मृतकों की पहचान अशोक कुमार और विकास कुमार निवासी बलिया के रूप में हुई है। 19 सितंबर को बलिया में रिपोर्ट दर्ज हुई थी शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने बताया- 19 सितंबर को अशोक के रिश्तेदार निर्भय नारायण ने बलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में अशोक और विकास की लास्ट लोकेशन कोटपूतली के पास शाहजहांपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। कुएं से बदबू आने पर पुलिस पहुंची मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के सांसेडी से जौनायचा खुर्द के बीच एक खेत में स्थित एक कुएं से तेज बदबू आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने आसपास तलाश की तो शाहजहांपुर के वृंदावन के पीछे जौनायचा खुर्द सीमा में स्थित कुएं से दूसरा शव बरामद किया। ठगी का हुए शिकार थाना अधिकारी ने बताया-बलिया पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक ठगी का शिकार हुए। ठगों ने अशोक को 9 लाख रुपए की कीमत का जनरेटर 3.5 लाख रुपए में देने का प्रस्ताव दिया था। अशोक ने इस सौदे में अपने परिचित विकास को भी शामिल कर लिया। इसके बाद जब वे जनरेटर देखने के लिए आए उसके बाद से ही लापता थे। थाना अधिकारी मनोहरलाल ने बताया-पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर बलिया भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
कोटपूतली-बहरोड़ में दो कुओं में मिले गले-सड़े शव:यूपी से जनरेटर खरीदने जयपुर जा रहे थे, 19 सितंबर को बलिया में दर्ज हुई थी लापता रिपोर्ट
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दो युवकों के शव अलग-अलग कुओं में मिले। दोनों युवक उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे, जयपुर में जनरेटर खरीदने के लिए जा रहे थे। मामला जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का है। दोनों मृतकों की पहचान अशोक कुमार और विकास कुमार निवासी बलिया के रूप में हुई है। 19 सितंबर को बलिया में रिपोर्ट दर्ज हुई थी शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहरलाल मीणा ने बताया- 19 सितंबर को अशोक के रिश्तेदार निर्भय नारायण ने बलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में अशोक और विकास की लास्ट लोकेशन कोटपूतली के पास शाहजहांपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। कुएं से बदबू आने पर पुलिस पहुंची मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र के सांसेडी से जौनायचा खुर्द के बीच एक खेत में स्थित एक कुएं से तेज बदबू आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने आसपास तलाश की तो शाहजहांपुर के वृंदावन के पीछे जौनायचा खुर्द सीमा में स्थित कुएं से दूसरा शव बरामद किया। ठगी का हुए शिकार थाना अधिकारी ने बताया-बलिया पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक ठगी का शिकार हुए। ठगों ने अशोक को 9 लाख रुपए की कीमत का जनरेटर 3.5 लाख रुपए में देने का प्रस्ताव दिया था। अशोक ने इस सौदे में अपने परिचित विकास को भी शामिल कर लिया। इसके बाद जब वे जनरेटर देखने के लिए आए उसके बाद से ही लापता थे। थाना अधिकारी मनोहरलाल ने बताया-पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर बलिया भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।