कोंच में हटाया जा रहा राजनीतिक बैनर-पोस्टर:चुनाव आयोग के आदेश पर हो रही कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कोंच प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार शाम से ही क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे कोंच अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम ने ददरेजी बाजार और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कोंच थानाध्यक्ष सुदेह कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। निर्वाचन आयोग आदेश पर हुई कार्रवाई टीम ने मुख्य सड़कों, बाजारों, सरकारी परिसरों और सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री हटाई और कई को जब्त भी किया।अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या निजी संपत्ति पर बिना अनुमति लगाए गए बैनर या पोस्टर आचार संहिता का उल्लंघन हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति या राजनीतिक दल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कुमार ने यह भी कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। इसी क्रम में ददरेजी बाजार के सभी दुकानदारों को सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Oct 8, 2025 - 17:04
 0
कोंच में हटाया जा रहा राजनीतिक बैनर-पोस्टर:चुनाव आयोग के आदेश पर हो रही कार्रवाई
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कोंच प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार शाम से ही क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे कोंच अंचलाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम ने ददरेजी बाजार और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कोंच थानाध्यक्ष सुदेह कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। निर्वाचन आयोग आदेश पर हुई कार्रवाई टीम ने मुख्य सड़कों, बाजारों, सरकारी परिसरों और सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री हटाई और कई को जब्त भी किया।अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या निजी संपत्ति पर बिना अनुमति लगाए गए बैनर या पोस्टर आचार संहिता का उल्लंघन हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति या राजनीतिक दल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कुमार ने यह भी कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। इसी क्रम में ददरेजी बाजार के सभी दुकानदारों को सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।