कॉलेज के गेट पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:ओड़िसा में NSUI नेता पर इंजीनियरिंग छात्रा से दरिंदगी के विरोध में उतरे सड़कों पर
ओडिशा में NSUI नेता पर 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए। कार्यकर्ताओं ने बहीर रोड की ओर पीजी कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने बताया ओडिशा में एनएसयूआई नेता द्वारा छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। ABVP सांगानेर विभाग संयोजक अजय डोई ने बताया कि इस घिनौनी हरकत की भर्त्सना करते हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। उन्होंने सरकार से ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव संघर्षरत रहेगा। इस दौरान जिला संयोजक अनुराज चौधरी नगर मंत्री पुनीत महावर प्रांत कार्यसमिति सदस्य किरण शर्मा नगर सह मंत्री केशव शर्मा विक्की, निशा, विशाल मेहरा कुणाल ऋषभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
