कलेक्टर ने गदंगी देखकर PMO को लगाई फटकार:100 बेड के वार्ड की बिल्डिंग का निरक्षण,कहा- ग्रेप कि पाबंदियों से पहले काम खत्म करे

अलवर। जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने शनिवार को शिशु चिकित्सालय व RSRDC के द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड के वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिशु अस्पताल के NSCUI वार्ड के पास गंदगी देखकर पीएमओ डॉ. सुनील चौहान को फटकार लगाई और कहा कि सामान्य कचरा निस्तारण का कार्य अस्पताल प्रशासन स्वयं कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब हर 15 दिन में अस्पताल की मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर ने आरएसआरडीसी की ओर से बन रहे 100 बेड वार्ड का जायजा लेकर अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पुरा करने व भवन को चालू करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के बाद कलेक्टर आर्तिक शुक्ला ने बताया कि आज का निरीक्षण मुख्य रूप से अस्पताल में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों की प्रगति देखने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत शिशु अस्पताल के उन्नयन के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे क्षतिग्रस्त ओपीडी व वार्ड कक्षों का कार्य टेंडर की स्थिति में है, लेकिन इससे भी अधिक आवश्यकता परिसर में पानी निकासी और प्लास्टर की समस्या समाधान की है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की चौकी की स्थापना के स्थान का भी निरीक्षण किया गया, ताकि अस्पताल का बेहतर अपग्रेडेशन हो सके। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर के छोटे-छोटे खाली स्थानों का सही उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि NSCUI- वार्ड के पास गंदगी और अनुपयोगी जगह का दूरुपयोग हो रहा है, जिसे अब व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने 100 बेड वार्ड और सीसीयू के क्रिटिकल वर्क का भी निरीक्षण किया। यह कार्य एचएससीसी और आरएसआरडीसी द्वारा करवाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि HSCC का कार्य अक्टूबर में पूरा होने की स्थिति में है, वहीं 100 बेड का वार्ड अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसके चालू होने के बाद ही अन्य स्थानों से बेड शिफ्ट करके आगे के विकास कार्य शुरू किए जा सकेंगे।

Sep 7, 2025 - 15:16
 0
कलेक्टर ने गदंगी देखकर PMO को लगाई फटकार:100 बेड के वार्ड की बिल्डिंग का निरक्षण,कहा- ग्रेप कि पाबंदियों से पहले काम खत्म करे
अलवर। जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने शनिवार को शिशु चिकित्सालय व RSRDC के द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड के वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिशु अस्पताल के NSCUI वार्ड के पास गंदगी देखकर पीएमओ डॉ. सुनील चौहान को फटकार लगाई और कहा कि सामान्य कचरा निस्तारण का कार्य अस्पताल प्रशासन स्वयं कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब हर 15 दिन में अस्पताल की मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर ने आरएसआरडीसी की ओर से बन रहे 100 बेड वार्ड का जायजा लेकर अधिकारियों को 31 अक्टूबर तक निर्माण कार्य पुरा करने व भवन को चालू करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के बाद कलेक्टर आर्तिक शुक्ला ने बताया कि आज का निरीक्षण मुख्य रूप से अस्पताल में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों की प्रगति देखने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत शिशु अस्पताल के उन्नयन के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे क्षतिग्रस्त ओपीडी व वार्ड कक्षों का कार्य टेंडर की स्थिति में है, लेकिन इससे भी अधिक आवश्यकता परिसर में पानी निकासी और प्लास्टर की समस्या समाधान की है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की चौकी की स्थापना के स्थान का भी निरीक्षण किया गया, ताकि अस्पताल का बेहतर अपग्रेडेशन हो सके। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर के छोटे-छोटे खाली स्थानों का सही उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि NSCUI- वार्ड के पास गंदगी और अनुपयोगी जगह का दूरुपयोग हो रहा है, जिसे अब व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने 100 बेड वार्ड और सीसीयू के क्रिटिकल वर्क का भी निरीक्षण किया। यह कार्य एचएससीसी और आरएसआरडीसी द्वारा करवाया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि HSCC का कार्य अक्टूबर में पूरा होने की स्थिति में है, वहीं 100 बेड का वार्ड अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसके चालू होने के बाद ही अन्य स्थानों से बेड शिफ्ट करके आगे के विकास कार्य शुरू किए जा सकेंगे।