भाबरू में शराब ठेके पर डकैती मामला, 4 गिरफ्तार:5 महीने से थे फरार, वारदात में इस्तेमाल की गई 2 बाइक भी पुलिस ने की जब्त

कोटपूतली के भाबरू थाना पुलिस ने शराब ठेके पर हुई डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाबरू थाना अधिकारी अंकित सामरिया के अनुसार, यह मामला 14 अप्रैल का है। ग्राम करवास निवासी दिलीप कुमार जाट की पत्नी खामोश देवी के नाम से बागावास में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान है। वारदात के दिन शाम करीब 4:20 बजे दुकान पर सेल्समैन विकास जाट मौजूद था। इसी दौरान तेजू पुत्र बीरबल गुर्जर (सिंधु) और 8 अन्य युवक दो बाइकों पर सवार होकर ठेके पर आए। आरोपियों ने सेल्समैन पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। उन्होंने गल्ले से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी निकाली और दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पहले दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया। अब पुलिस ने बजरंगपुरा की ढाणी मेहताला निवासी तेजपाल सिंधु और उसके बेटे अशोक कुमार सिंधु को गिरफ्तार किया है। साथ ही प्रागपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुरा निवासी सचिन और ग्राम चांदोली निवासी सुरेंद्र को भी पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों बाइकें भी जब्त कर ली हैं।

Sep 7, 2025 - 15:16
 0
भाबरू में शराब ठेके पर डकैती मामला, 4 गिरफ्तार:5 महीने से थे फरार, वारदात में इस्तेमाल की गई 2 बाइक भी पुलिस ने की जब्त
कोटपूतली के भाबरू थाना पुलिस ने शराब ठेके पर हुई डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाबरू थाना अधिकारी अंकित सामरिया के अनुसार, यह मामला 14 अप्रैल का है। ग्राम करवास निवासी दिलीप कुमार जाट की पत्नी खामोश देवी के नाम से बागावास में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान है। वारदात के दिन शाम करीब 4:20 बजे दुकान पर सेल्समैन विकास जाट मौजूद था। इसी दौरान तेजू पुत्र बीरबल गुर्जर (सिंधु) और 8 अन्य युवक दो बाइकों पर सवार होकर ठेके पर आए। आरोपियों ने सेल्समैन पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। उन्होंने गल्ले से करीब 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी निकाली और दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पहले दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा गया। अब पुलिस ने बजरंगपुरा की ढाणी मेहताला निवासी तेजपाल सिंधु और उसके बेटे अशोक कुमार सिंधु को गिरफ्तार किया है। साथ ही प्रागपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुरा निवासी सचिन और ग्राम चांदोली निवासी सुरेंद्र को भी पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों बाइकें भी जब्त कर ली हैं।