ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो शातिर चोर पकड़े गए:मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार; दिल्ली से चोरी की कार बरामद

मुजफ्फरनगर में 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत नई मंडी पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। देर रात बिलासपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक चोर शहजाद घायल हो गया, जबकि उसके भाई शादाब को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक कार भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक एक कार से नई मंडी थाना क्षेत्र से भोपा की ओर जा रहे हैं। टीपी नगर चौकी इंचार्ज ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने कार बाईपास की तरफ मोड़ दी और भागने लगे। पीछा करने पर वे बिलासपुर के जंगल में घुस गए, जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई। पुलिस के करीब पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शहजाद के पैर में चोट आई और वह घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे उसके भाई शादाब को पुलिस ने सघन तलाशी अभियान (कॉम्बिंग) के दौरान दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि शहजाद और शादाब खतौली थाना क्षेत्र के जैन नगर के निवासी सगे भाई हैं। वे दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारें चोरी कर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे। दोनों के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश शहजाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की, जो हाल ही में चोरी हुई थी। इसके अलावा, एक एसीएम डिकोडर और स्कॉर्पियो कार की चाबी भी जब्त की गई, जो चोरी के जालसाजी के सबूत हैं। बदमाशों से दो 315 बोर के तमंचे, जिनमें से एक में एक खोखा कारतूस और दूसरे में एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं शहजाद और शादाब के खिलाफ दिल्ली, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शादाब ने बताया कि उनका गिरोह डिकोडर का इस्तेमाल कर कारों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़ता था।

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत दो शातिर चोर पकड़े गए:मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार; दिल्ली से चोरी की कार बरामद
मुजफ्फरनगर में 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत नई मंडी पुलिस ने दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। देर रात बिलासपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक चोर शहजाद घायल हो गया, जबकि उसके भाई शादाब को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक कार भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक एक कार से नई मंडी थाना क्षेत्र से भोपा की ओर जा रहे हैं। टीपी नगर चौकी इंचार्ज ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने कार बाईपास की तरफ मोड़ दी और भागने लगे। पीछा करने पर वे बिलासपुर के जंगल में घुस गए, जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई। पुलिस के करीब पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शहजाद के पैर में चोट आई और वह घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे उसके भाई शादाब को पुलिस ने सघन तलाशी अभियान (कॉम्बिंग) के दौरान दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि शहजाद और शादाब खतौली थाना क्षेत्र के जैन नगर के निवासी सगे भाई हैं। वे दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारें चोरी कर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे। दोनों के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश शहजाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की, जो हाल ही में चोरी हुई थी। इसके अलावा, एक एसीएम डिकोडर और स्कॉर्पियो कार की चाबी भी जब्त की गई, जो चोरी के जालसाजी के सबूत हैं। बदमाशों से दो 315 बोर के तमंचे, जिनमें से एक में एक खोखा कारतूस और दूसरे में एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं शहजाद और शादाब के खिलाफ दिल्ली, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शादाब ने बताया कि उनका गिरोह डिकोडर का इस्तेमाल कर कारों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़ता था।