उचाना विधानसभा में वोट की गिनती पर विवाद:रिटर्निंग अधिकारी पर जड़ा आरोप, बीरेंद्र सिंह बोले- ईमानदारी नहीं बरती

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जींद जिले के जुलाना में उचाना विधानसभा की वोट गिनती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। वे कांग्रेस नेता राकेश लाठर के निवास पर पहुंचे। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभाई। प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदान और मतगणना की निष्पक्षता पर आधारित होती है। इसमें लापरवाही से जनता का विश्वास डगमगाता है। इसी कारण उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
उचाना विधानसभा में वोट की गिनती पर विवाद:रिटर्निंग अधिकारी पर जड़ा आरोप, बीरेंद्र सिंह बोले- ईमानदारी नहीं बरती
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जींद जिले के जुलाना में उचाना विधानसभा की वोट गिनती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। वे कांग्रेस नेता राकेश लाठर के निवास पर पहुंचे। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभाई। प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदान और मतगणना की निष्पक्षता पर आधारित होती है। इसमें लापरवाही से जनता का विश्वास डगमगाता है। इसी कारण उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा।