आरपीएफ ने 15 अवैध वेंडरों को पकड़ा:कानपुर सेंट्रल स्टेशन और ट्रेनों में चला अभियान
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर सेंट्रल ने सोमवार को अवैध वेंडरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन परिसर और चलती ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए कुल 15 वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/प्रयागराज के दिशा-निर्देशन में चलाया गया। निरीक्षक/कानपुर सेंट्रल के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल ने कार्रवाई की। गाड़ी संख्या 12487 की पैंट्री कार में एक वेंडर बिना मार्का की पानी की बोतलें बेचते हुए पकड़ा गया। मंडल स्तर पर अवैध वेंडर ड्राइव के लिए गठित टीम के उप निरीक्षक बाबूलाल मीना/अनवरगंज ने भी कार्रवाई की। उन्होंने गाड़ी संख्या 12561 में कानपुर सेंट्रल के आउटर पर और गाड़ी संख्या 12816 में फफूंद से रूरा स्टेशन के बीच चलती गाड़ी में अवैध विक्रेताओं को पकड़ा। सभी 15 अवैध विक्रेताओं को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी 15 अवैध विक्रेताओं के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। उनके अनुरोध पर और 10-10 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद उन्हें इस शर्त पर रिहा किया गया कि वे निर्धारित तिथि और समय पर माननीय न्यायालय में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निपटारा कराएंगे। अवैध वेंडरों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
