आजमगढ़ में अधिवक्ता पर हमला दो आरोपी गिरफ्तार:अधिवक्ता ने लगाया जानलेवा हमले और सोने की चेन गायब होने का आरोप
आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमले करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने हमला उस समय किया जब अधिवक्ता अपने मुकील के साथ दीवानी न्यायालय में उपस्थित थे। इसी दौरान विपक्षी अशोक कुमार और अखिल कुमार ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया और गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इसके साथ ही अधिवक्ता की लात घूंसे से पिटाई कर दी। आरोपियों की पिटाई से अधिवक्ता के कपड़े भी फट गए। इस दौरान अधिवक्ता की सोने की चैन भी गायब हो गई जिसकी कीमत ₹400000 से अधिक की बताई जा रही है। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर किसी तरह से जान बचाई। इस मामले में बड़ी संख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। दो आरोपी गिरफ्तार इस मामले में कोतवाली में अशोक कुमार और अखिल कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
