सिरसा MLA-CEO की कन्ट्रोवर्सी से सेतिया-चौटाला में टकराव:गोकुल ने दी सफाई, पूर्व सीएम खट्टर के साथ तस्वीर शेयर, बोले-सरपंच पहले आपकी कोठी गए
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया और जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र के बीच का विवाद अब विधायक सेतिया और इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के बीच टकराव बन गया है। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के बयान के बाद विधायक सेतिया ने पहले सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए पोस्ट शेयर की थी। फिर रात को विधायक दोबारा लाइव आए और सफाई देते हुए अभय चौटाला को लेकर नसीहत देने व पूर्व सीएम खट्टर से मिलते हुए फोटो भी शेयर करते हुए तंज कसा हैं। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि कल अभय सिंह चौटाला का बयान देखा। उस बयान में उन्होंने मेरे बारे में टिप्पणी की थी कि गोकुल सीएम के स्टेज पर चला गया तो क्या कसर बाकी रह गई। वो बीजेपी के साथ मिला हुआ है। सिरसा को कुछ सौगात मिली थी, उसका धन्यवाद करने गया था। और असरेआम गया था। अगर मुझे मिलना होता तो ऐलनाबाद बाई इलेक्शन में, आपने चुनाव लड़ा था, उस समय ऑफर थी। मैं लालची होता तो उस दिन जाकर ज्वॉइन कर लेता। ऐसी टिप्पणी करनी अच्छी नहीं लगती
सेतिया बोले कि ऐसे तो मैं भी कह दूं कि आप भी नवंबर 2024 में खट्टर साहब से मिलकर आए थे, उनकी व बेटे कर्ण चौटाला की पूर्व सीएम मनोहर लाल से मिलते हुए की फोटो भी शेयर की।आप किसलिए मिलकर आए तो वो अच्छा नहीं लगता। वहीं, यह मामला जिला परिषद कार्यालय पर जिला पार्षदों द्वारा दिए गए एक दिवसीय सांकेतिक धरने के बाद सेतिया और चौटाला परिवार के बीच बिगड़ा गया है। बता दें कि गोकुल सेतिया ने डबवाली रोड पर सीईओ की सरकारी गाड़ी का पीछा किया था। तब से मामला बिगड़ गया। सरपंच पहले चौटाला कोठी पर गए, वहां से सीधा प्रैंस कांफ्रेंस बुलाई : सेतिया सेतिया बोले कि जो सरपंच कह रहे हैं कि हम तो बिचौलिये हैं। उस दिन मैंने सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया। उस दिन वे उससे पहले आपकी कोठी गए और आपसे फोन पर बात की और अर्जून चौटाला से मिले। साथ के साथ उन्होंने आकर सीधा प्रैस कांफ्रेंस कर दी। आखिर यह माजरा क्या है। और आपने टिप्पणी की कि इनको तो बैचारो को बोलने की अक्कल नहीं है। ये तो तू-तड़ाक कर लेता है। हम स्पीकर ऑन कर लेते हैं। सीईओ एक मंत्री को लेकर सीएम से मिले : सेतिया सेतिया बोले कि हम लोगों को सुनाते हैं कि चौधरी साहब। स्पीकर ऑन करके कि अफसर की मंशा क्या है। सभी की नहीं सुनाते। कई अफसर अच्छे भी बहुत है। नहीं ये सीईओ जैसे निक्कमा कि ये एक मंत्री को लेकर सीएम के साथ सिफारिश लेकर गए थे। सीएम से बोले कि अपनी तरफ से गलत बताकर आए हैं। मैं सीएम से मिलूंगा और इसकी पोल खोलूंगा : सेतिया सेतिया बोले कि मैं सीएम से मिलूंगा और इसकी पोल खोलूंगा कि इसने किस तरह से इलाके का नाश कर रखा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर या गंदगी लगे हैं। आप को साथ देना चाहिए था कि लोगों की आवाज उठा रहा हूं। जबकि आप ऐसे लोगों का साथ दे रहे हैं। आप ऐसे व्यक्ति को सह देने का काम कर रहे हैं कि जिसने इलाके का नाश कर दिया। हमने तो अफसर को कहा है कि जिसने काम नहीं किया। हमने तो आपका बयान सुना है, उसकी (अभय चौटाला की) पुराना वीडियो भी शेयर की। पार्टी के मुखिया भी इस बात को क्लीयर कर चुके : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि इस बारे में हमारी पार्टी के मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बात क्लीयर कर चुके हैं कि हम एक एमएलए हैं। अपने लोगों के लिए गया तो इसमें गलत क्या है। इसे पार्टी के लोग समझ रहे हैं। अगर आप नहीं समझ रहे। हम लोग इकट्टठे रहे हैं। रात को आपके (अभय) बयान पर कमेंट किया। इस बारे में हमारे बुजुर्गों ने टोका कि इस तरीके से नहीं करना चाहिए था कि गलत किया। इतना समय आपके साथ रहा और आपने ये सिला दिया।
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया और जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र के बीच का विवाद अब विधायक सेतिया और इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के बीच टकराव बन गया है। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के बयान के बाद विधायक सेतिया ने पहले सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए पोस्ट शेयर की थी। फिर रात को विधायक दोबारा लाइव आए और सफाई देते हुए अभय चौटाला को लेकर नसीहत देने व पूर्व सीएम खट्टर से मिलते हुए फोटो भी शेयर करते हुए तंज कसा हैं। विधायक गोकुल सेतिया बोले कि कल अभय सिंह चौटाला का बयान देखा। उस बयान में उन्होंने मेरे बारे में टिप्पणी की थी कि गोकुल सीएम के स्टेज पर चला गया तो क्या कसर बाकी रह गई। वो बीजेपी के साथ मिला हुआ है। सिरसा को कुछ सौगात मिली थी, उसका धन्यवाद करने गया था। और असरेआम गया था। अगर मुझे मिलना होता तो ऐलनाबाद बाई इलेक्शन में, आपने चुनाव लड़ा था, उस समय ऑफर थी। मैं लालची होता तो उस दिन जाकर ज्वॉइन कर लेता। ऐसी टिप्पणी करनी अच्छी नहीं लगती
सेतिया बोले कि ऐसे तो मैं भी कह दूं कि आप भी नवंबर 2024 में खट्टर साहब से मिलकर आए थे, उनकी व बेटे कर्ण चौटाला की पूर्व सीएम मनोहर लाल से मिलते हुए की फोटो भी शेयर की।आप किसलिए मिलकर आए तो वो अच्छा नहीं लगता। वहीं, यह मामला जिला परिषद कार्यालय पर जिला पार्षदों द्वारा दिए गए एक दिवसीय सांकेतिक धरने के बाद सेतिया और चौटाला परिवार के बीच बिगड़ा गया है। बता दें कि गोकुल सेतिया ने डबवाली रोड पर सीईओ की सरकारी गाड़ी का पीछा किया था। तब से मामला बिगड़ गया। सरपंच पहले चौटाला कोठी पर गए, वहां से सीधा प्रैंस कांफ्रेंस बुलाई : सेतिया सेतिया बोले कि जो सरपंच कह रहे हैं कि हम तो बिचौलिये हैं। उस दिन मैंने सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया। उस दिन वे उससे पहले आपकी कोठी गए और आपसे फोन पर बात की और अर्जून चौटाला से मिले। साथ के साथ उन्होंने आकर सीधा प्रैस कांफ्रेंस कर दी। आखिर यह माजरा क्या है। और आपने टिप्पणी की कि इनको तो बैचारो को बोलने की अक्कल नहीं है। ये तो तू-तड़ाक कर लेता है। हम स्पीकर ऑन कर लेते हैं। सीईओ एक मंत्री को लेकर सीएम से मिले : सेतिया सेतिया बोले कि हम लोगों को सुनाते हैं कि चौधरी साहब। स्पीकर ऑन करके कि अफसर की मंशा क्या है। सभी की नहीं सुनाते। कई अफसर अच्छे भी बहुत है। नहीं ये सीईओ जैसे निक्कमा कि ये एक मंत्री को लेकर सीएम के साथ सिफारिश लेकर गए थे। सीएम से बोले कि अपनी तरफ से गलत बताकर आए हैं। मैं सीएम से मिलूंगा और इसकी पोल खोलूंगा : सेतिया सेतिया बोले कि मैं सीएम से मिलूंगा और इसकी पोल खोलूंगा कि इसने किस तरह से इलाके का नाश कर रखा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर या गंदगी लगे हैं। आप को साथ देना चाहिए था कि लोगों की आवाज उठा रहा हूं। जबकि आप ऐसे लोगों का साथ दे रहे हैं। आप ऐसे व्यक्ति को सह देने का काम कर रहे हैं कि जिसने इलाके का नाश कर दिया। हमने तो अफसर को कहा है कि जिसने काम नहीं किया। हमने तो आपका बयान सुना है, उसकी (अभय चौटाला की) पुराना वीडियो भी शेयर की। पार्टी के मुखिया भी इस बात को क्लीयर कर चुके : सेतिया विधायक सेतिया बोले कि इस बारे में हमारी पार्टी के मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये बात क्लीयर कर चुके हैं कि हम एक एमएलए हैं। अपने लोगों के लिए गया तो इसमें गलत क्या है। इसे पार्टी के लोग समझ रहे हैं। अगर आप नहीं समझ रहे। हम लोग इकट्टठे रहे हैं। रात को आपके (अभय) बयान पर कमेंट किया। इस बारे में हमारे बुजुर्गों ने टोका कि इस तरीके से नहीं करना चाहिए था कि गलत किया। इतना समय आपके साथ रहा और आपने ये सिला दिया।