हिकारू नाकामुरा ने Gukesh को हराकर की घटिया हरकत, दर्शकों में फेंका भारतीय खिलाड़ी का 'किंग'- Video
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराने के बाद एक अजीब हरकत की। जिस कारण वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, आर्लिंगटन में हुए पहले चेकमेट इवेंट में यूएस ने भारत का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस दौरान जैसे ही हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश पर जीत दर्ज की तो वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और जीत की खुशी में गुकेश के किंग को दर्शकों में फेंक दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने कहा कि, मैं जीत रहा था दर्शकों को पता था कि मैं जीत रहा हूं इसलिए मैं ये सब सुनकर बहुत खुश था।हालांकि, मैच में कई तनावपूर्ण पल आए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के मौके बना, लेकिन अमेरिका ने मौके का फायदा उठाया और कई अहम जीत दर्ज कीं। वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को फाबियानो करुआना के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर कारिसायिप ने हराकर उलटफेर किया। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने इसके बाद सागर शाह को हराया। ईथेन वैज को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर टेनी एडेवुमी के खिलाफ शिकस्त मिली। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने कहा कि, दूसरा गेम बिल्कुल वैसा ही था जैसा हम देखना चाहते थे, जो अराजकता और बकवास था। काले मोहरों से खेलते हुए, भारतीय को कड़ी हार का सामना करना पड़ा और अब वे भारत में दूसरे चरण के मुकाबले में सफेद मोहरों से वापसी करना चाहेंगे। Hikaru Nakamura’s action sparks controversy, throws Gukesh D’s King into crowd after defeating himIn a shocking moment during at the exhibition chess event called Checkmate, U.S. Grandmaster Hikaru Nakamura sparked outrage after throwing Indian prodigy Gukesh D's King piece… pic.twitter.com/nVZ4A5QGMN— The Asian Chronicle (@AsianChronicle) October 5, 2025

अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराने के बाद एक अजीब हरकत की। जिस कारण वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल, आर्लिंगटन में हुए पहले चेकमेट इवेंट में यूएस ने भारत का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस दौरान जैसे ही हिकारू नाकामुरा ने डी गुकेश पर जीत दर्ज की तो वह अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और जीत की खुशी में गुकेश के किंग को दर्शकों में फेंक दिया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।
गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने कहा कि, मैं जीत रहा था दर्शकों को पता था कि मैं जीत रहा हूं इसलिए मैं ये सब सुनकर बहुत खुश था।
हालांकि, मैच में कई तनावपूर्ण पल आए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के मौके बना, लेकिन अमेरिका ने मौके का फायदा उठाया और कई अहम जीत दर्ज कीं।
वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को फाबियानो करुआना के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर कारिसायिप ने हराकर उलटफेर किया। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने इसके बाद सागर शाह को हराया। ईथेन वैज को अंतर्राष्ट्रीय मास्टर टेनी एडेवुमी के खिलाफ शिकस्त मिली।
अंतर्राष्ट्रीय मास्टर लेवी रोजमैन ने कहा कि, दूसरा गेम बिल्कुल वैसा ही था जैसा हम देखना चाहते थे, जो अराजकता और बकवास था। काले मोहरों से खेलते हुए, भारतीय को कड़ी हार का सामना करना पड़ा और अब वे भारत में दूसरे चरण के मुकाबले में सफेद मोहरों से वापसी करना चाहेंगे।
Hikaru Nakamura’s action sparks controversy, throws Gukesh D’s King into crowd after defeating him
In a shocking moment during at the exhibition chess event called Checkmate, U.S. Grandmaster Hikaru Nakamura sparked outrage after throwing Indian prodigy Gukesh D's King piece… pic.twitter.com/nVZ4A5QGMN— The Asian Chronicle (@AsianChronicle) October 5, 2025