पलवल में 34 हजार की रिश्वत लेने वाला ASI काबू:बच्चे से मारपीट का मामला, प्रिंसिपल से समझौते की मांगी रकम
पलवल जिले के उटावड़ में एक स्कूल प्रिंसिपल से रिश्वत लेने के मामले में पुलिस ने एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल उटावड़ के प्रधानाचार्य सुनील यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। बच्चे को डराने के लिए मारी डंडी जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य ने बताया कि वे बच्चों को पढ़ा रहे थे। कुछ बाहरी बच्चे स्कूल गेट के पास आकर पढ़ाई में बाधा डाल रहे थे। उन्होंने एक बच्चे को डराने के लिए हल्की डंडी मारी। अगले दिन उटावड़ थाने से फोन आया कि उनके खिलाफ बच्चे की पिटाई की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने रखा समझौते का प्रस्ताव जांच अधिकारी एएसआई मामचंद ने शिकायतकर्ता साहून खान के साथ समझौता कराने का प्रस्ताव रखा। शिकायतकर्ता ने 2 लाख रुपए की मांग की, जिसे प्रधानाचार्य ने मना कर दिया। इसके बाद एएसआई ने प्रधानाचार्य से 24 हजार रुपए नकद और 10 हजार रुपए यूपीआई से लिए। एएसआई ने कहा कि वह शिकायतकर्ता को समझौते के लिए मना लेगा। जांच अधिकारी का तबादला हो चुका पैसे लेने के बाद एएसआई ने न तो समझौता कराया और न ही फोन उठाया। बाद में प्रधानाचार्य को पता चला कि जांच अधिकारी का तबादला हो चुका है। प्रधानाचार्य ने नई थाना प्रभारी रेणु शेखावत और जांच अधिकारी एएसआई रमेश को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एएसआई मामचंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक-दो दिन में पैसे लौटाने की बात कही एसएचओ ने जब मामचंद से पैसे लौटाने के लिए कहा, तो उसने एक-दो दिन में पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन पैसे वापस नहीं दिए। जिसके चलते 17 जुलाई को उनके (प्रधानाचार्य) के खिलाफ केस दर्ज हो गया। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपए दे देता तो मुकदमा दर्ज नहीं होता। इसके बाद प्रधानाचार्य ने पूर्व जांच अधिकारी मामचंद के खिलाफ एक लिखित शिकायत उटावड़ थाने में दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जांच अधिकारी एएसआई मामचंद के खिलाफ उटावड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
