समालखा में व्यक्ति पर चाकू से हमला:स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा था, बाइक सवारों ने की वारदात

पानीपत जिले के समालखा में एक पिता पर उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब वह अपने दो बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहा था। मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे की घटना है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बच्चों को बाइक पर लेकर जा रहा था जानकारी के अनुसार कुहाड़ पाना का बिट्टू वैश्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने बच्चों को बाइक पर लेकर जा रहा था। काठ मंडी के पास दो युवक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर आए। उन्होंने बिट्टू को रोका और गाली-गलौज की। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकालकर बिट्टू के पेट में वार कर दिया। हमलावर जीटी रोड की तरफ फरार हो गए। पीजीआई खानपुर रेफर किया राहगीरों ने घायल बिट्टू को समालखा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई खानपुर रेफर किया गया। बिट्टू ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दीपक के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Sep 9, 2025 - 19:54
 0
समालखा में व्यक्ति पर चाकू से हमला:स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा था, बाइक सवारों ने की वारदात
पानीपत जिले के समालखा में एक पिता पर उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब वह अपने दो बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहा था। मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे की घटना है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बच्चों को बाइक पर लेकर जा रहा था जानकारी के अनुसार कुहाड़ पाना का बिट्टू वैश्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने बच्चों को बाइक पर लेकर जा रहा था। काठ मंडी के पास दो युवक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर आए। उन्होंने बिट्टू को रोका और गाली-गलौज की। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकालकर बिट्टू के पेट में वार कर दिया। हमलावर जीटी रोड की तरफ फरार हो गए। पीजीआई खानपुर रेफर किया राहगीरों ने घायल बिट्टू को समालखा के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई खानपुर रेफर किया गया। बिट्टू ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दीपक के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।