उकलाना में स्कॉर्पियो से अफीम तस्करी का भंडाफोड़:एक आरोपी गिरफ्तार, बिठमड़ा रोड पर नाकाबंदी; साथी खेतों के रास्ते फरार

हिसार जिले में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एबीवीटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उकलाना–बिठमड़ा रोड पर नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 792 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि उकलाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ समय बाद उकलाना मंडी की ओर से आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर गाड़ी का ड्राइवर मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि साथ बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया। तलाशी में मिला पॉलिथीन बैग काबू किए गए व्यक्ति की पहचान चमार खेड़ा के सोनू कुमार के रूप में हुई है। फरार व्यक्ति की पहचान बैजलपुर के मेवा सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी से पॉलिथीन बैग में 792 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी बरामद अफीम और गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर सोनू कुमार और मेवा सिंह के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। केस में आगामी कार्रवाई जारी है। दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Sep 9, 2025 - 19:54
 0
उकलाना में स्कॉर्पियो से अफीम तस्करी का भंडाफोड़:एक आरोपी गिरफ्तार, बिठमड़ा रोड पर नाकाबंदी; साथी खेतों के रास्ते फरार
हिसार जिले में पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एबीवीटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उकलाना–बिठमड़ा रोड पर नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 792 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि उकलाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की। कुछ समय बाद उकलाना मंडी की ओर से आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया। पुलिस को देखकर गाड़ी का ड्राइवर मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि साथ बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया। तलाशी में मिला पॉलिथीन बैग काबू किए गए व्यक्ति की पहचान चमार खेड़ा के सोनू कुमार के रूप में हुई है। फरार व्यक्ति की पहचान बैजलपुर के मेवा सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी से पॉलिथीन बैग में 792 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी बरामद अफीम और गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर सोनू कुमार और मेवा सिंह के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। केस में आगामी कार्रवाई जारी है। दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।