शेखपुरा डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण:सुरक्षा जवानों से संवाद किया, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए

शेखपुरा में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने गुरुवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई केंद्रों तक पहुंचने के लिए पगडंडी भरे रास्तों से गुजरना पड़ा। अधिकारियों ने सदर प्रखंड के हथियावां ग्राम स्थित बूथ संख्या 225, 226 एवं 227, रसलपुर, मेहूस, कुशेंढ़ी, गंगटी, हाई स्कूल बरबीघा, कारे, मटोखर, जमालपुर, प्राथमिक विद्यालय इंदाय, जमालपुर, मड़पसौना और कमासी समेत कई संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों का दौरा किया। सेक्टर अधिकारियों और जवानों से संवाद निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मतदान प्रक्रिया का गहन जायजा लिया और मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों से सीधा संवाद किया। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे, और वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
शेखपुरा डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण:सुरक्षा जवानों से संवाद किया, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश दिए
शेखपुरा में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने गुरुवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई केंद्रों तक पहुंचने के लिए पगडंडी भरे रास्तों से गुजरना पड़ा। अधिकारियों ने सदर प्रखंड के हथियावां ग्राम स्थित बूथ संख्या 225, 226 एवं 227, रसलपुर, मेहूस, कुशेंढ़ी, गंगटी, हाई स्कूल बरबीघा, कारे, मटोखर, जमालपुर, प्राथमिक विद्यालय इंदाय, जमालपुर, मड़पसौना और कमासी समेत कई संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों का दौरा किया। सेक्टर अधिकारियों और जवानों से संवाद निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मतदान प्रक्रिया का गहन जायजा लिया और मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों से सीधा संवाद किया। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे, और वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया।