मुरारका कॉलेज के प्रिंसिपल बने नागेंद्र तिवारी:हेड मास्टर का हुआ भव्य स्वागत; लोगों ने दिया फूल, माला-बुके

भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित मुरारका महाविद्यालय को नया हेड मास्टर मिल गया है। विभागीय आदेश के तहत डॉ. नागेंद्र तिवारी ने मुरारका महाविद्यालय के हेड मास्टर पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। स्थानीय विधायक, एनडीए कार्यकर्ता, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने नव नियुक्त प्राचार्य का भव्य स्वागत किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से डॉ. नागेंद्र तिवारी को पदभार सौंपे जाने के बाद स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल अपने समर्थकों के साथ महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान महाविद्यालय के नए और पूर्व प्राचार्य के साथ-साथ कॉलेज परिवार की ओर से विधायक का भी फूल-मालाओं और बुके देकर स्वागत किया गया। कहा- कॉलेज शैक्षणिक ऊंचाइयों को छुएगा मौके पर मुरारका महाविद्यालय में कॉमर्स विषय के लिए नव नियुक्त शिक्षक आदित्य कुमार ने भी पदभार ग्रहण किया। नए शिक्षक के आगमन से कॉलेज में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ. नागेंद्र तिवारी एक योग्य और अनुभवी शिक्षक हैं, जिनके नेतृत्व में कॉलेज शैक्षणिक ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही मुरारका महाविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। नव नियुक्त हेड मास्टर डॉ. नागेंद्र तिवारी ने बाबा अजगैबीनाथ धाम का नाम लेते हुए कहा कि वे महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देंगे और शिक्षकों के सहयोग से कॉलेज को नई पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
मुरारका कॉलेज के प्रिंसिपल बने नागेंद्र तिवारी:हेड मास्टर का हुआ भव्य स्वागत; लोगों ने दिया फूल, माला-बुके
भागलपुर में सुल्तानगंज स्थित मुरारका महाविद्यालय को नया हेड मास्टर मिल गया है। विभागीय आदेश के तहत डॉ. नागेंद्र तिवारी ने मुरारका महाविद्यालय के हेड मास्टर पद का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। स्थानीय विधायक, एनडीए कार्यकर्ता, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने नव नियुक्त प्राचार्य का भव्य स्वागत किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से डॉ. नागेंद्र तिवारी को पदभार सौंपे जाने के बाद स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल अपने समर्थकों के साथ महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान महाविद्यालय के नए और पूर्व प्राचार्य के साथ-साथ कॉलेज परिवार की ओर से विधायक का भी फूल-मालाओं और बुके देकर स्वागत किया गया। कहा- कॉलेज शैक्षणिक ऊंचाइयों को छुएगा मौके पर मुरारका महाविद्यालय में कॉमर्स विषय के लिए नव नियुक्त शिक्षक आदित्य कुमार ने भी पदभार ग्रहण किया। नए शिक्षक के आगमन से कॉलेज में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ. नागेंद्र तिवारी एक योग्य और अनुभवी शिक्षक हैं, जिनके नेतृत्व में कॉलेज शैक्षणिक ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ही मुरारका महाविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। नव नियुक्त हेड मास्टर डॉ. नागेंद्र तिवारी ने बाबा अजगैबीनाथ धाम का नाम लेते हुए कहा कि वे महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता देंगे और शिक्षकों के सहयोग से कॉलेज को नई पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही।