लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मारी, गंभीर:अररिया में तारण टोल टैक्स के पास खड़ा था, मोबाइल नहीं देने पर किया हमला
अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र में तारण टोल टैक्स के पास एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बारांइसतमड़ा वार्ड नंबर एक निवासी छोटू के रूप में हुई है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छोटू अपने एक दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तारण टोल टैक्स के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। छोटू का दोस्त पेट्रोल लेने चला गया, जबकि छोटू टोल टैक्स के पास खड़ा था। फोन नहीं देने पर मारी गोली इसी दौरान, बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने छोटू से उसका मोबाइल मांगा। जब उसने मोबाइल देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल छोटू को तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई जोकीहाट थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इस मामले में अभी तक घायल युवक या उनके परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।
