लखनऊ में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से झड़प:जमकर हुई गाली गलौच, शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंची थी टीम

लखनऊ नगर निगम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को चार जोनों में विशेष अभियान चलाया। जोन-3, जोन-5, जोन-6 और जोन-8 में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान भारी जुर्माना लगाया गया, सामान जब्त किया गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। नगर निगम टीम से गाली गलौच शारदा नगर प्रथम वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शहीद पथ तक अतिक्रमण हटाया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के बाद चलाए गए अभियान में कुछ दुकानदारों ने विरोध किया और टीम से गाली गलौच की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि काम में बाधा डालने की कोशिश हुई। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर कानूनी कार्रवाई की और थाने में तहरीर दी गई।नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और स्वच्छ लखनऊ के निर्माण में सहयोग करें। जोन-3 में टेढ़ी पुलिया से गुडंबा तक कार्रवाई जोनल अधिकारी अमरजीत यादव की अगुवाई में टेढ़ी पुलिया से गुडंबा थाने तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में 14,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और दो ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-5 में आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अभियान चलाया। जोनल अधिकारी नंदकिशोर, कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक राजू कुमार के नेतृत्व में चंदर नगर भूमिगत पार्किंग से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया। 05 काउंटर, 04 लोहे की मेज और 08 ठेले हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। जोन-6 में बुद्धेश्वर मंदिर के आसपास सफाई सावन माह के चलते बुद्धेश्वर मंदिर और चौराहे के आसपास अस्थाई दुकानों और ठेलों से अतिक्रमण बढ़ गया था। जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर और राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा की निगरानी में 20 ठेले और 15 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर भविष्य में अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए गए।

Jul 14, 2025 - 18:50
 0
लखनऊ में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम से झड़प:जमकर हुई गाली गलौच, शिकायत के बाद कार्रवाई करने पहुंची थी टीम
लखनऊ नगर निगम ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को चार जोनों में विशेष अभियान चलाया। जोन-3, जोन-5, जोन-6 और जोन-8 में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान भारी जुर्माना लगाया गया, सामान जब्त किया गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। नगर निगम टीम से गाली गलौच शारदा नगर प्रथम वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शहीद पथ तक अतिक्रमण हटाया गया। आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायतों के बाद चलाए गए अभियान में कुछ दुकानदारों ने विरोध किया और टीम से गाली गलौच की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि काम में बाधा डालने की कोशिश हुई। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर कानूनी कार्रवाई की और थाने में तहरीर दी गई।नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और स्वच्छ लखनऊ के निर्माण में सहयोग करें। जोन-3 में टेढ़ी पुलिया से गुडंबा तक कार्रवाई जोनल अधिकारी अमरजीत यादव की अगुवाई में टेढ़ी पुलिया से गुडंबा थाने तक अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में 14,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और दो ट्रक सामान जब्त किया गया। जोन-5 में आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अभियान चलाया। जोनल अधिकारी नंदकिशोर, कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक राजू कुमार के नेतृत्व में चंदर नगर भूमिगत पार्किंग से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया। 05 काउंटर, 04 लोहे की मेज और 08 ठेले हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी गई। जोन-6 में बुद्धेश्वर मंदिर के आसपास सफाई सावन माह के चलते बुद्धेश्वर मंदिर और चौराहे के आसपास अस्थाई दुकानों और ठेलों से अतिक्रमण बढ़ गया था। जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर और राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा की निगरानी में 20 ठेले और 15 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर भविष्य में अतिक्रमण रोकने के निर्देश दिए गए।