रतनगढ़ पालिका में 6 मुद्दे सर्वसम्मति से पारित:अंतिम बैठक में सुलभ कॉम्प्लेक्स के बंद रहने और घटिया निर्माण के मामले उठे
चूरू जिले के रतनगढ़ नगरपालिका बोर्ड की अंतिम बैठक बुधवार दोपहर को नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सात मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से छह को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। हालांकि, एक मुद्दे पर बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। बैठक में रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत और अधिशासी अधिकारी डॉ. सहदेव चारण सहित अनेक पार्षद, कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। यह वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल की अंतिम बैठक थी। सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए छह मुद्दे बोर्ड में सहमति और सहयोग को दर्शाते हैं। जिस एक मुद्दे पर आपत्ति जताई गई थी, उसे आगामी समय में पारित करने का निर्णय लिया गया है और उस पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान पार्षद रामकिशन माटोलिया ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने शहर में नालियों पर लगाए जा रहे घटिया गुणवत्ता के फेरोकवर का मुद्दा उठाया, जो अक्सर टूट जाते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वार्डों में विकास कार्यों के उद्घाटन में पार्षदों को आमंत्रित न करने और सड़कों के निर्माण में जी-शेड्यूल के अनुसार काम न होने पर भी आपत्ति जताई। माटोलिया ने अग्रसेन भवन के पास बने सुलभ कॉम्प्लेक्स के बंद रहने का मुद्दा भी उठाया। इस बोर्ड ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।



