नवोदय स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड शुरू:कक्षा 6 की चयन परीक्षा 13 दिसंबर को 9 सेंटर पर होगी आयोजित
जवाहर नवोदय स्कूल कक्षा 6 चयन प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। यह जानकारी पी.एम.श्री जवाहर नवोदय स्कूल सीतापुरा, बूंदी के प्रिंसिपल बिशम्बर सिंह ने दी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नई दिल्ली द्वारा आयोजित यह परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। प्रिंसिपल सिंह ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 5 ब्लॉकों में स्थित कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र www.navodaya.Gov.in अथवा https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन पत्र पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद दिए गए कैप्चा को भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो अभ्यर्थी कार्यालय समय में जवाहर नवोदय स्कूल बूंदी से संपर्क कर सकते हैं। सहायता के लिए स्कूल की ईमेल आईडी jnvbundi.9@gmail.com और हेल्पलाइन नंबर 9468508374 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।



