बहादुरगढ़ में वकीलों ने मनाया अधिवक्ता दिवस:डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की, बोले- लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में योगदान दिया

बहादुरगढ़ में वकीलों ने बुधवार को अधिवक्ता दिवस मनाया है। वकील विक्रम सिंह छिल्लर के नेतृत्व में बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विक्रम सिंह छिल्लर ने अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वकील गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के आंदोलनों में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में अमूल्य योगदान दिया। संविधान निर्माण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अतुलनीय भूमिका निभाई विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विद्वता, सरलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने भारतीय लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ किया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अतुलनीय भूमिका निभाई। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेते हुए देश निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर वकील अशोक अहलावत, वर्षा, श्वेता सोलंकी, कृष्ण मेहरा, राकेश राठी, सुमित देशवाल आदि मौजूद रहे।

Dec 3, 2025 - 16:33
 0
बहादुरगढ़ में वकीलों ने मनाया अधिवक्ता दिवस:डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की, बोले- लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में योगदान दिया
बहादुरगढ़ में वकीलों ने बुधवार को अधिवक्ता दिवस मनाया है। वकील विक्रम सिंह छिल्लर के नेतृत्व में बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विक्रम सिंह छिल्लर ने अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वकील गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के आंदोलनों में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में अमूल्य योगदान दिया। संविधान निर्माण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अतुलनीय भूमिका निभाई विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विद्वता, सरलता और राष्ट्र के प्रति समर्पण ने भारतीय लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ किया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अतुलनीय भूमिका निभाई। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेते हुए देश निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर वकील अशोक अहलावत, वर्षा, श्वेता सोलंकी, कृष्ण मेहरा, राकेश राठी, सुमित देशवाल आदि मौजूद रहे।