कैथल में मिठाई की फैक्ट्री पर छापा:175 क्विंटल घटिया सामग्री बरामद, मालिक मौके से फरार, जांच जारी

कैथल में शिव शक्ति मिष्ठान भंडार की फैक्ट्री पर रेड हुई। 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी का माल बरामद किया गया। रसगुल्ले चमचम खोया के टप में मरी मिली। कैथल के जींद रोड पर एकांत में बनी ये फैक्ट्री शिव शक्ति मिष्ठान भंडार की फैक्ट्री है जहां से 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी से तैयार करवाया गया माल बरामद किया गया। फूड सेफ्टी विभाग, CM फ्लाइंग और CID की एक साथ रेड ने फैक्ट्री में बन रहे 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी से तैयार माल को बरामद किया है। रेड देख फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया। साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले भी मौके से फरार हो गए। घटिया क्वालिटी से बनाई गई मिठाई जहां मिठाइयां बनाई जा रही थी वहां पर साफ सफाई की तो दूर की बात है यहां ड्रम में रखी मिठाइयों पर ढक्कन भी दिखाई नहीं दिया। यहां आमजन के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे फूड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर पवन चहल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शहर में मिठाइयां घटिया क्वालिटी के बनाई जा रही हैं। इस पर उनकी टीम ने रेड की और मिठाइयां बरामद हुई। उनकी ओर से मामले में जांच कर रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Oct 17, 2025 - 22:54
 0
कैथल में मिठाई की फैक्ट्री पर छापा:175 क्विंटल घटिया सामग्री बरामद, मालिक मौके से फरार, जांच जारी
कैथल में शिव शक्ति मिष्ठान भंडार की फैक्ट्री पर रेड हुई। 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी का माल बरामद किया गया। रसगुल्ले चमचम खोया के टप में मरी मिली। कैथल के जींद रोड पर एकांत में बनी ये फैक्ट्री शिव शक्ति मिष्ठान भंडार की फैक्ट्री है जहां से 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी से तैयार करवाया गया माल बरामद किया गया। फूड सेफ्टी विभाग, CM फ्लाइंग और CID की एक साथ रेड ने फैक्ट्री में बन रहे 175 क्विंटल घटिया क्वालिटी से तैयार माल को बरामद किया है। रेड देख फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया। साथ ही फैक्ट्री में काम करने वाले भी मौके से फरार हो गए। घटिया क्वालिटी से बनाई गई मिठाई जहां मिठाइयां बनाई जा रही थी वहां पर साफ सफाई की तो दूर की बात है यहां ड्रम में रखी मिठाइयों पर ढक्कन भी दिखाई नहीं दिया। यहां आमजन के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे फूड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर पवन चहल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शहर में मिठाइयां घटिया क्वालिटी के बनाई जा रही हैं। इस पर उनकी टीम ने रेड की और मिठाइयां बरामद हुई। उनकी ओर से मामले में जांच कर रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।