पीलीभीत महिला अस्पताल में नवजात की मौत:परिजनों ने रिश्वत और बदसलूकी का आरोप लगाया
पीलीभीत के महिला अस्पताल में बुधवार को सामान्य प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई। मृतक नवजात के पिता ने अस्पताल स्टाफ पर रिश्वत मांगने और डॉक्टरों पर बदसलूकी का गंभीर आरोप लगाया है। नवजात के पिता मृदुल सिन्हा ने बताया कि उन्होंने मंगलवार रात करीब 10:30 बजे अपनी पत्नी प्रिया सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका आरोप है कि अस्पताल स्टाफ और चिकित्सकों ने सामान्य प्रसव के लिए उनसे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बुधवार सुबह प्रिया सिंह का सामान्य प्रसव हुआ, लेकिन नवजात ने मृत जन्म लिया। परिजनों ने नवजात के शव पर सिर के पास चोट के निशान देखे, जिससे उनका सदमा और बढ़ गया। नवजात की मौत और चोट के निशान देखने के बाद जब परिजन चिकित्सकों से जानकारी लेने पहुंचे, तो मृदुल सिन्हा ने बदसलूकी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि डॉक्टरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कोरे कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। मृदुल सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि जब परिजन नवजात के शव को दफनाने के लिए अस्पताल से जा चुके थे, तब डॉक्टरों ने प्रसूता प्रिया सिंह के साथ भी बदसलूकी की और उस पर भी जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। इन गंभीर आरोपों के बाद, मृदुल सिन्हा ने शहर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मामले पर जब मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता अनेजा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।



