किशनगंज में 2025 में राजस्व कर्मचारी की 2 कार्रवाई:डेढ़ साल से परेशान पीड़ित से मांगी थी घूस, होटल में तय हुआ था लेनदेन
किशनगंज में मंगलवार की सुबह निगरानी विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सात सदस्यीय टीम ने बिना किसी को भनक लगे ब्लॉक चौक के पास एक होटल में राजस्व कर्मचारी को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि ब्लॉक के आसपास मौजूद दुकानदारों और लोगों को भी इसकी हल्की सी जानकारी तक नहीं हो सकी। सुबह-सुबह पहुंची टीम, दो घंटे तक किसी को भनक नहीं निगरानी विभाग की टीम सुबह ही ब्लॉक के पास पहुंच गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को पता नहीं चला कि यहां बड़ी कार्रवाई होने वाली है।ब्लॉक चौक के आसपास कई दुकानें होने के कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है। यही वजह रही कि शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया कि होटल के भीतर निगरानी की टीम ट्रैप बिछा रही है। जब टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस की रकम लेते ही पकड़ लिया तो लोगों को समझ आया कि कुछ बड़ा हुआ है। इसके बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई। पीड़ित ओवैस डेढ़ साल से चक्कर काट रहा था निगरानी थाना में दर्ज कांड संख्या 103/25 के मुख्य शिकायतकर्ता ओवैस अंसारी ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से परिमार्जन कार्य के लिए परेशान था।– कई बार राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाए– मां की तबीयत खराब होने के कारण अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी– हर कोई इसी राजस्व कर्मचारी के पास भेज देता था ओवैस ने बताया कि तीन दिन पहले कर्मचारी ने उसे अपने घर बुलाकर रुपये देने की बात तय की थी। बाद में ब्लॉक चौक के पास होटल में पैसे लेने की बात फाइनल हुई, जहां निगरानी टीम पहले से तैनात थी। पूर्व में भी हो चुकी हैं कई बड़ी कार्रवाईयां किशनगंज में निगरानी विभाग की यह पहली कार्रवाई नहीं है। जिले में पिछले कई वर्षों में कई अधिकारी-कर्मचारी निगरानी टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। हालिया और प्रमुख कार्रवाइयां शहर में चर्चा का बाजार गर्म जैसे-जैसे कार्रवाई की खबर शहर में फैली, लोग हर जगह इसी पर चर्चा करते दिखे।कहीं चाय की दुकान पर, कहीं चौक-चौराहों पर, तो कहीं होटल में—हर जगह राजस्व कर्मचारी की गिरफ़्तारी और निगरानी टीम की गोपनीय रणनीति ही चर्चा का विषय बनी रही।
किशनगंज में मंगलवार की सुबह निगरानी विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सात सदस्यीय टीम ने बिना किसी को भनक लगे ब्लॉक चौक के पास एक होटल में राजस्व कर्मचारी को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि ब्लॉक के आसपास मौजूद दुकानदारों और लोगों को भी इसकी हल्की सी जानकारी तक नहीं हो सकी। सुबह-सुबह पहुंची टीम, दो घंटे तक किसी को भनक नहीं निगरानी विभाग की टीम सुबह ही ब्लॉक के पास पहुंच गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को पता नहीं चला कि यहां बड़ी कार्रवाई होने वाली है।ब्लॉक चौक के आसपास कई दुकानें होने के कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है। यही वजह रही कि शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया कि होटल के भीतर निगरानी की टीम ट्रैप बिछा रही है। जब टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस की रकम लेते ही पकड़ लिया तो लोगों को समझ आया कि कुछ बड़ा हुआ है। इसके बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई। पीड़ित ओवैस डेढ़ साल से चक्कर काट रहा था निगरानी थाना में दर्ज कांड संख्या 103/25 के मुख्य शिकायतकर्ता ओवैस अंसारी ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से परिमार्जन कार्य के लिए परेशान था।– कई बार राजस्व कार्यालय के चक्कर लगाए– मां की तबीयत खराब होने के कारण अतिरिक्त परेशानी झेलनी पड़ी– हर कोई इसी राजस्व कर्मचारी के पास भेज देता था ओवैस ने बताया कि तीन दिन पहले कर्मचारी ने उसे अपने घर बुलाकर रुपये देने की बात तय की थी। बाद में ब्लॉक चौक के पास होटल में पैसे लेने की बात फाइनल हुई, जहां निगरानी टीम पहले से तैनात थी। पूर्व में भी हो चुकी हैं कई बड़ी कार्रवाईयां किशनगंज में निगरानी विभाग की यह पहली कार्रवाई नहीं है। जिले में पिछले कई वर्षों में कई अधिकारी-कर्मचारी निगरानी टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं। हालिया और प्रमुख कार्रवाइयां शहर में चर्चा का बाजार गर्म जैसे-जैसे कार्रवाई की खबर शहर में फैली, लोग हर जगह इसी पर चर्चा करते दिखे।कहीं चाय की दुकान पर, कहीं चौक-चौराहों पर, तो कहीं होटल में—हर जगह राजस्व कर्मचारी की गिरफ़्तारी और निगरानी टीम की गोपनीय रणनीति ही चर्चा का विषय बनी रही।