देहरादून में ABVP के 71वें 'राष्ट्रीय अधिवेशन' एवं प्रो. यशवन्त राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में पहुंचे सीएम धामी*

देहरादून में ABVP के 71वें 'राष्ट्रीय अधिवेशन' एवं प्रो. यशवन्त राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में पहुंचे सीएम धामी*

Dec 1, 2025 - 18:15
 0
देहरादून में ABVP के 71वें 'राष्ट्रीय अधिवेशन' एवं प्रो. यशवन्त राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में पहुंचे सीएम धामी*

*देहरादून में ABVP के 71वें 'राष्ट्रीय अधिवेशन' एवं प्रो. यशवन्त राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में पहुंचे सीएम धामी* 

*युवाओं ने नारे लगाकर किया सीएम धामी का स्वागत* 

*युवा हृदय सम्राट हैं सीएम धामी* 

*सीएम धामी के नेतृत्व में नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ता उत्तराखण्ड*

*एबीवीपी से ही हुई सीएम धामी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत* 

*हमेशा युवाओं के हितों के संरक्षण को समर्पित हैं सीएम धामी*

“*धामी सरकार ने उत्तराखंड में जिस पारदर्शी, तेज़ और परिणामकारी शासन का नया अध्याय लिखा है, उसने पूरे देश में देवभूमि की छवि को और अधिक सशक्त बनाया है। प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘मन की बात’ में उत्तराखंड की प्रगति का विशेष उल्लेख धामी जी की मेहनत, उनके दूरदर्शी विज़न और सतत प्रयासों की सच्ची पहचान है।”*

“उत्तराखंड में पर्यटन, साहसिक खेलों और धार्मिक धरोहर के विस्तार को जिस गति से आगे बढ़ाया गया है, वह धामी सरकार के मजबूत संकल्प और बेहतर क्रियान्वयन का उत्कृष्ट उदाहरण है। आज देवभूमि जिस नई चमक के साथ राष्ट्रीय मंच पर उभर रही है, वह धामी जी के नेतृत्व की प्रेरणादायी उपलब्धि है।”*

“*धामी जी का शांत, दृढ़ और जमीन से जुड़ा नेतृत्व उत्तराखंड को नई दिशा दे रहा है। चाहे केदारनाथ-बदरीनाथ पुनर्निर्माण हो, मानसखंड कॉरिडोर हो, विंटर टूरिज्म का विस्तार हो या युवाओं के लिए अवसर — हर क्षेत्र में गहरी सोच और स्पष्ट नीयत नजर आती है।”*

“*प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड को मिली यह सराहना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि धामी सरकार ने विकास को सिर्फ योजनाओं तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे तेज़ी से धरातल पर उतारा। यही सुशासन है, यही नेतृत्व है और यही उत्तराखंड की नई पहचान है।”*

“*धामी सरकार के कार्यकाल में उत्तराखंड का आत्मविश्वास बढ़ा है, पर्यटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है, और राज्य की पहचान ‘फास्टेस्ट ग्रोइंग टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के रूप में स्थापित हुई है। यह उपलब्धियां खुद अपने आप में बताती हैं कि उत्तराखंड सही हाथों में है।”*

“देवभूमि के सम्मान, विरासत और भविष्य — तीनों को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ाने की जो दृष्टि धामी जी ने दिखाई है, वह अनुकरणीय है। मन की बात में प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई प्रशंसा पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है और धामी सरकार की नीतियों की सार्थकता का प्रमाण भी।”*

“*धामी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यहाँ संकल्प भी साफ़ है और उसका क्रियान्वयन भी। यही वजह है कि आज उत्तराखंड नयी उंचाइयों को छू रहा है — चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो, धार्मिक यात्रा मार्ग हों, रोजगार के अवसर हों या पर्यटन का विस्तार।”*

*उत्तराखंड में जो सकारात्मक बदलाव पिछले वर्षों में देखने को मिला है, वह अद्वितीय है। प्रशासनिक दक्षता, विकास की गति, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता — ये सभी बातें धामी सरकार को अन्य राज्यों से अलग और खास बनाती हैं।”*