सरपंच और ग्राम सेवकों पर धोखाधड़ी का आरोप, न्यायालय में परिवाद पत्र दायर
सरपंच और ग्राम सेवकों पर धोखाधड़ी का आरोप, न्यायालय में परिवाद पत्र दायर

सरपंच और ग्राम सेवकों पर धोखाधड़ी का आरोप, न्यायालय में परिवाद पत्र दायर
कोटपूतली कस्बे के निकट स्थित ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुरा में जल जीवन मिशन के तहत हुए कथित घोटाले में सरपंच विनोद कुमार शोभन तथा ग्राम सेवक अनिल कुमार, कुलदीप, अमित कुमार, नीतू सैनी और सत्येन्द्र गुर्जर पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
चिराग प्रसाद मीणा नामक व्यक्ति ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कोर्ट संख्या-02), कोटपूतली न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने फर्जी रसीदें बनाकर ग्रामीणों से राशि एकत्र की, लेकिन वह राशि संबंधित बैंक खाते में जमा न कर स्वयं हड़प ली।
परिवाद पत्र में उल्लेख किया गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत समुदाय द्वारा योजना के 10 प्रतिशत अंशदान पर सहमति बनी थी, जिसके तहत प्रति जल कनेक्शन न्यूनतम ₹2249 वसूले जाने थे। लेकिन आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने इस राशि की फर्जी रसीदें बनाकर ग्रामीणों से धन वसूला और उसका निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया।
चिराग प्रसाद मीणा ने पहले पुलिस थाना कोटपूतली में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड़ को भी प्रार्थना पत्र दिया, परंतु वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं तथा संबंधित पुलिस को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं।